scorecardresearch
 

Google ने Pixel फैंस को किया निराश, भारत नहीं आएंगे Pixel 6 स्मार्टफोन्स

Pixel 6 और Pixel 6 Pro भारत में लॉन्च नहीं किए जाएंगे. भारत स्मार्टफोन का बड़ा बजार है इसके बावजूद गूगल अपने फ्लैगशिप भारत में नहीं लाता है.

Advertisement
X
Pixel 6, Pixel 6 Pro
Pixel 6, Pixel 6 Pro
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Pixel 6, Pixel 6 Pro लॉन्च, लेकिन भारत में नहीं आएंगे!
  • Pixel 6 और Pixel 6 Pro में गूगल टेंसर चिपसेट दिया गया है.

Google ने एक बार फिर से भारतीय Pixel फैंस को निराश किया है. माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर लोग गूगल से Pixel 6 सीरीज भारत लाने को लगातार कह रहे हैं. कंपनी ने कल ही Pixel 6 और Pixel 6 Pro स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं, इन्हें भारत में लॉन्च नहीं किया जाएगा. 

ऐपल से लेकर सैमसंग और वन प्लस जैसी कंपनियों के लिए भारत मुख्य मार्केट में से एक है, लेकिन शायद गूगल को ऐसा नहीं लगता है. गूगल पिछले कुछ समय से अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स भारत में लॉन्च नहीं कर रहा है. 

FE Online की एक रिपोर्ट के मुताबिक गूगल ने ये साफ कर दिया है कि भारत में Pixel 6 और Pixel 6 Pro नहीं लॉन्च किए जाएंगे. हालांकि ये कोई बड़ा सरप्राइज नहीं है, क्योंकि पिछले साल भी Pixel फ्लैगशिप भारत में लॉन्च नहीं किए गए थे. 

कंपनी ने इस बार भारत में Pixel 6 सीरीज न लॉन्च करने की वजह ग्लोबल डिमांड सप्लाई इश्यू बताया है. भारत में फ्यूचर पिक्सल लॉन्च किए जा सकते हैं, लेकिन Pixel 6 सीरीज भारत नहीं आ रहे हैं. 
 
Pixel 4 और Pixel 4 XL को भी कंपनी ने भारत में लॉन्च किया था. हालांकि तब इसके पीछे दलील दी गई कि गूगल पिक्सल में दिया गया Soli Radar सेंसर भारत में काम नहीं करेगा, क्योंकि ये फ्रिक्वेंसी पब्लिक के लिए उपलब्ध नहीं है. 

Advertisement

Pixel 4 के बाद Pixel 5 सीरीज आया, लेकिन इसे भी कंपनी ने भारत में लॉन्च नहीं किया. Pixel 5 में Soli Radar नहीं था ऐसे में इसे भारत में न लॉन्च किया जाना थोड़ा अजीब था. 

हालांकि बाद में कंपनी ने Pixel 4a भारत में लॉन्च किया. Pixel 4a के बाद हाल ही में Pixel Buds A भारत में लॉन्च कि गए हैं. भारत में गूगल के स्मार्ट स्पीकर्स भी लॉन्च होते रहे हैं, लेकिन स्मार्टफोन्स नहीं लॉन्च हो रहे हैं. 

बहरहाल, Pixel 6 सीरीज में कंपनी ने इस बार खुद का चिपसेट दिया है जिसका नाम गूगल टेंसर है. लॉन्च इवेंट के दौरान कंपनी ने चिपसेट के बारे में ज्यादा विस्तार से नहीं बताया है. 

Google Pixel 6 सीरीज की कीमतें भी कंपनी ने अमेरिका में काफी आक्रामक रखी है. Pixel 6 की कीमत 599 डॉलर से शुरू होती है, जबकि Pixel 6 Pro की कीमत 899 डॉलर है. 

iPhone 13 के मुकाबिक ये दोनों पिक्सल काफी सस्ते हैं. Pixel 6 सीरीज की कीमतों ने लोगों को वाकई हैरान किया है, अगर इसे कंपनी भारत में लॉन्च करती तो ये कीमत और फीचर्स की वजह से हिट हो सकता था. 

 

Advertisement
Advertisement