scorecardresearch
 

भारत में आ गया Gemini Mobile app, हिंदी समेत 9 भाषाओं का सपोर्ट, Play Store पर आया

Google Gemini Mobile App भारत में आ गया है. यह ऐप Play Store पर है, जिसे Android Mobile यूजर्स आसानी से इंस्टॉल कर सकते हैं. कंपनी ने एंड्रॉयड मोबाइल के साथ इसको इंटीग्रेट किया है, जिसकी मदद से यूजर्स Hey Google बोलकर भी इसे एक्टीवेट कर सकते हैं. यूजर्स इस AI की मदद से कॉल, रिमांडर और टाइमर आदि सेट कर सकते हैं. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
Photo: Google
Photo: Google

Google ने आखिरकार भारत में अपना AI Assistant- Gemini Mobile App लॉन्च कर दिया है. यह ऐप Play Store पर मौजूद है. भारत में लॉन्च हुए इस ऐप में हिंदी समेत कुल 9 भारतीय भाषाओं को शामिल किया गया है. इसमें हिंदी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़ और मलयालम, मराठी, तमिल, तेलुगु और उर्दू का नाम शामिल है. इसके अलावा Google ने Gemini को गूगल मैसेज के लिए भी लॉन्च किया है, जो अंग्रेजी लैंग्वेज को सपोर्ट करेगा. 

Google के मुताबिक, Gemini App का कई भारतीय भाषाओं में सपोर्ट करने का मकसद कई लोगों को फायदा देना है. ऐसे में यूजर्स आसानी से अलग-अलग टाक्स को कंप्लीट कर सकते हैं और इवेंट्स की प्लानिंग कर सकते हैं. इसकी मदद से आप सोशल मीडिया के कैप्शन आदि भी लिख सकते हैं. 

Gemini से ऐसे कर सकते हैं इंस्ट्रैक्ट 

Gemini App को प्ले स्टोर से इंस्टॉल करने के बाद यूजर्स आसानी इससे आसानी से इंट्रैक्ट कर सकते हैं और प्रोम्प्ट दे सकते हैं. इस ऐप पर इंस्ट्रैक्शन के लिए टाइपविंग, टॉकिंग और इमेज एड करने का ऑप्शन दिया है. इसेज को गैलेरी या फिर कैमरे की मदद से क्लिक भी कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: बदल जाएगा सर्च करने का तरीका, जानें Google I/O 2024 की बड़ी बातें

Gemini App का कैसे यूज़ करें? 

Play Store से यूजर्स Gemini App को इंस्टॉल कर सकते हैं. इसके बाद ऐप को ओपेन करके देख सकते हैं. इसमें यूजर्स को सिंपल का यूजर इंटरफेस देखने को मिलेगा. इतना ही नहीं, गूगल असिस्टेंट की जगह यूजर्स Gemini का इस्तेमाल कर पाएंगे, हालांकि उससे पहले उन्हें इस Gemini App को इंस्टॉल करना होगा. 

Advertisement

वॉयस कमांड भी दे सकते हैं

वॉयस कमांड यानी Hey Google बोलकर भी यूजर्स अपनी वॉयस कमांड दे सकते हैं या फिर होम बटन पर कुछ देर टैप करने से इसे एक्टीवेट कर सकते हैं, जैसे पहले Google Assistant को ओपेन किया करते थे. इस इंटीग्रेशन के बाद एंड्रॉयड यूजर्स को इसका बेहतर एक्सपीरियंस मिलेगा.

यह भी पढ़ें: Google I/O 2024: खोया हुआ सामान खोजने में मदद करेगा Google Astra, बड़े काम का है ये AI असिस्टेंट

इसकी मदद से यूजर्स टाइमर लगा सकते हैं, कॉल कर सकते हैं, रिमाइंडर आदि सेट कर सकते हैं. iOS यूजर्स Google App की मदद से Gemini को एक्सेस कर पाएंगे. Gemini toggle पर टैप करके यूजर्स इस AI Assistant के साथ इंट्रैक्ट कर सकेंगे. 

चार महीने पहले अमेरिका में हुआ था लॉन्च 

Google ने अपने इस डेडिकेटेड AI मोबाइल ऐप Gemini को चार महीने पहले अमेरिका में लॉन्च किया था. अब इसे भारत में 9 भारतीय भाषाओं के सपोर्ट के साथ लॉन्च कर दिया है. 

अभी फ्री मिलेगा Gemini Advanced

Gemini Advanced  लिए यूजर्स को पेड सब्सक्रिप्शन लेना होगा. भारत में मौजूद ऐप में कंपनी ने बताया कि पहले दो महीने के लिए कोई चार्ज नहीं लगेगा, उसके बाद 1950 रुपये का चार्ज देना होगा. इस प्राइस में Gemini Advanced के अलावा 2TB स्टोरेज, Gmail, Docs आदि में Gemini का एक्सेस मिलेगा. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement