Facebook (अब Meta) को लेकर कई बड़े खुलासे करने के बाद व्हिसलब्लोअर Frances Haugen ने एक फिर Mark Zuckerberg पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने पुराने बॉस और फेसबुक के CEO को अपने पद से हटने के लिए कहा है.
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने इसको लेकर रिपोर्ट किया है. रिपोर्ट के अनुसार Frances Haugen ने Mark Zuckerberg से कहा है कि रिब्रांड करने में रिसोर्स को यूज करने की जगह वो अपना पद छोड़ दें. उनके अनुसार अगर Zuckerberg कंपनी में सीईओ पद पर रहते हैं तो कंपनी में बदलाव आने की उम्मीद नहीं है.
ये बातें उन्होंने वेब समिट के दौरान कही. ये समिट एक तरह का टेक फेस्ट है और इसे पुर्तगाली की राजधानी लिस्बन में आयोजित किया जाता है. इसमें हजारों लोग हिस्सा लेने के लिए आते हैं. Facebook की पूर्व प्रोडक्ट मैनेजर ने मार्क जकरबर्ग के फेसबुक से रिजाइन करने के सवाल पर कहा उन्हें पद छोड़ देना चाहिए.
उन्होंने आगे कहा ऐसा करना किसी और को जिम्मेदारी संभालने का अवसर देगा. फेसबुक किसी ऐसे व्यक्ति के साथ मजबूत होगा जिनका फोकस सेफ्टी पर होगा.
अभी फेसबुक पर लगभग 3 बिलियन यूजर्स हैं. इसने अपने नाम को पिछले हफ्ते बदलने की घोषणा की थी. अब इसका नाम Meta हो गया है. इससे कंपनी मेटावर्स बनाने पर फोकस कर रही है. मेटावर्स एक वर्चुअल दुनिया है.
रिब्रांडिंग को लेकर Haugen ने कहा जब तक सिक्योरिटी इश्यू को नहीं सॉल्व किया जाता है नाम बदलने का कोई सेंस नहीं है. आपको बता दें फेसबुक की पॉलिसी काफी विवाद में है. इसको लेकर कई खुलासे किए गए हैं.
एक खुलासे के अनुसार भारत में हेट स्पीच और एंटी-मुस्लिम कंटेंट की जानकारी होने के बावजूद ये उसे नहीं हटा पा रहा है. इस तरह के कई खुलासे व्हिसलब्लोअर ने किए हैं.