Dyson ने भारत में लेजर डस्ट डिटेक्शन के साथ नया वैक्युम क्लीनर लॉन्च किया है. Dyson V12 Detect Slim कंपनी का भारत में फ्लगैशिप वैक्युम क्लीनर है. इसमें एलसीडी स्क्रीन भी है जो क्लीनिंग टास्क की जानकारी देता है.
Dyson V12 डिटेक्ट स्लिम की कीमत भारत में 55,900 रुपये रखी गई है. इसकी बिक्री 7 फवरी से शुरू हो रही है. इसे डायसन की वेबसाइट सहित डायसन के स्टोर्स पर की जाएगी.
इस वैक्युम क्लीनर में खास तरीके का लेजर डस्ट डिटेक्शन सिस्टम दिया गया है जो घर की सफाई को ज्यादा बढ़िया तरीके से करता है. इसमें इनबिल्ट Peizo सेंसर दिए गए हैं जो कलेक्ट किए डर्ट और डस्ट पार्टिकल्स को अनालाइज करके आपको जानकारी देता है.
Dyson V12 Detect Slim हैंडल करने में आसान है. कंपनी के मुताबिक इसमें 5 स्टेज फिल्टरेशन दिया गया है. इससे ये 99.99% पार्टिकल्स को कैप्चर कर लेता है. अच्छी बात ये है कि इस वैक्युम क्लीनर से 0.03 माइक्रॉन के पार्टिकल्स भी साफ किए जा सकते हैं.
इस डिवाइस में रिमूवेबल बैटरी लगती है. इसे फुल चार्ज करके एक घंटे तक चलाया जा सकता है. पीछे की तरफ एक स्क्रीन है जहां बैटरी, मोड्स, काउंडटाउन टाइमर जैसी जरूरी जानकारी मिलती रहती है.
इस वैक्युम क्लीनर में दिए गए लेजर डस्ट डिटेक्शन सिस्टम की बात करें तो इसमें दिया गया सेंसर डस्ट और डर्ट को पहले अनालाइज करता है. सफाई करने के दौरान दिए गए स्विच के जरिए लेजर ऑन कर सकते हैं आपको ग्रीन लाइट दिखेगी. फ्लोर पर जो आपकी आंखों से डस्ट नहीं दिखता है वो आप इस लाइट के जरिए देख पाएंगे.
डायसन के इस नए फ्लैगशिप वैक्युम क्लीनर के साथ घर की लगभग हर तरह की क्लीनिंग की जा सकती है. सोफा, कार सीट, फ्लोर, सीलिंग, टेबल सहित सजाने के सामान को आप इस वैक्युम क्लीनर से साफ कर सकते हैं.
इसमें एंटी टैंगल हेयर स्क्रू टूल भी दिया गया है जो बालों को या दूसरे फाइबर जैसे पार्टिकल को टैंगल फ्री कैप्चर कर सकता है. इससे फायदा ये होगा कि बाल या इस तरह के पतले धागे वॉक्युम क्लीनर के रोलर में फंसते नहीं है.