घर अब स्मार्ट होने लगे हैं और घर में लगे तमाम प्रोडक्ट्स भी स्मार्ट हो सकते हैं. गीजर से लेकर एयर प्यूरिफायर तक सबकुछ स्मार्ट हो चुके हैं जिन्हें आप सिंगल मोबाइल टैप से ऑपरेट कर सकते हैं. ब्रिटिश टेक कंपनी Dyson के प्रोडक्ट्स प्रीमियम कैटिगरी के होते हैं. कंपनी ने 2025 प्रेडिक्शन में कई ऐसे स्टैट्स शेयर किए हैं जो ये दर्शाते हैं कि कैसे इस साल स्मार्ट टेक्नोलॉजी को बूस्ट मिलने वाला है.
गौरतलब है कि Dyson एयर प्यूरिफायर और वैक्यूम क्लीनर्स दुनिया भर में अपने एडवांस्ड और टॉप नॉच फीचर्स के लिए पॉपुलर हैं. कंपनी समय समय पर एयर क्वॉलिटी को लेकर रिसर्च रिपोर्ट जारी करती है. कंपनी ने एयर क्वॉलिटी मेजर करने के लिए जगह जगह पर डिवाइसेज भी लगा रखे हैं.
ड्रोन बेस्ड एयर क्वॉलिटी मॉनिटरिंग सिस्टम
कंपनी ने कहा है कि Dyson के नए ड्रोन-बेस्ड एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग सॉल्यूशन्स से पॉल्यूशन ट्रैक करना और कंट्रोल करना आसान हो जाएगा. MyDyson ऐप के जरिए, यूजर्स रियल-टाइम एयर क्वालिटी को मॉनिटर कर सकेंगे और चेंजेस को ऑप्टिमाइज़ कर सकेंगे. ये फीचर सिर्फ घर ही नहीं, कमर्शियल स्पेसेज़ के लिए भी हेल्पफुल होगा.
Dyson डिवाइसेज में रियल-टाइम एयर क्वालिटी मॉनिटर करने के लिए कई सेंसर्स लगे होते हैं. फॉर एग्जांपल , Dyson Purifier Cool Formaldehyde हवा को फॉर्मल्डिहाइड जैसे खतरनाक केमिकल्स से साफ करता है, साथ ही, WashG1 जैसे सेल्फ-क्लीनिंग वैक्यूम्स पूरी सफाई बिना किसी मैनुअल एफर्ट के करते हैं.
एयर पॉल्यूशन का सॉल्यूशन
भारत जैसे देशों में, जहां AQI (Air Quality Index) हमेशा WHO स्टैंडर्ड्स से ज्यादा होता है, एयर प्यूरिफायर्स अब एक नेसेसिटी बन चुके हैं. Dyson के नए फिल्टर्स, जैसे कि HEPA H13 फिल्टर्स, सिर्फ 0.1 माइक्रोन तक के पार्टिकल्स को कैप्चर करते हैं. ये फिल्टर्स लॉन्ग-लास्टिंग और हाई पॉल्यूशन लोड्स को हैंडल करने के लिए बनाए गए हैं.
मल्टी-फंक्शनैलिटी और डिजाइन
Dyson के नए मल्टी-फंक्शनल डिवाइसेज, जैसे V12s Detect Slim Submarine, वैक्यूमिंग और मॉपिंग का काम एक साथ करते हैं. ये टूल्स, हाइब्रिड फीचर्स के साथ, एक स्ट्रीमलाइन्ड और एफिशिएंट क्लीनिंग एक्सपीरियंस देते हैं. मिनिमलिस्टिक और स्लीक डिज़ाइन के साथ, ये टूल्स अब सिर्फ काम के लिए नहीं, होम डेकोर के लिए भी फिट हैं.