COVID-19 कॉलर ट्यून से अब आपको निजात मिल जाएगी. डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन (DoT) ने देश के सभी टेलीकॉम ऑपरेटरों से कोरोना की जानकारी देने वाली ट्यून हटाने के लिए कहा है.
COVID-19 कॉलर ट्यून का मकसद लोगों को कोरोना वायरस को लेकर जागरूक करना था. अब लगभग दो साल बाद ये मकसद पूरा हो चुका है. इस कॉलर ट्यून की वजह से कई बार जरूरी कॉल करने में देरी हो जाती है. इसके कारण नेटवर्क पर ओवरलोड भी होता है.
PTI की एक रिपोर्ट के अनुसार 29 मार्च को DoT ने सभी टेलीकॉम कंपनियों को कहा है वो COVID-19 प्री-कॉल अनाउंसमेंट्स और कॉलर ट्यून हो अब हटा दें. इसको लेकर टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमली वेलफेयर से परमिशन मांगी थी.
ये भी पढ़ें:- आपके iPhone की बैटरी भी हो रही है जल्दी खत्म? चंद क्लिक में दूर होगी दिक्कत
हेल्थ मिनिस्ट्री की ओर से इसको लेकर परमिशन भी दे दी गई है. अब टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने सभी टेलीकॉम कंपनियों को कहा है वो COVID-19 से जुड़े प्री-कॉल अनाउंसमेंट्स को हटा दें. इमरजेंसी के लिए किए जाने वाले जरूरी कॉल इस कॉलर ट्यून की वजह से लेट हो जाते थे.
इस वजह से DoT ने फैसला लिया है कि इसकी अब कोई जरूरत नहीं है. लोग कोरोना वायरस की गंभीरता को समझ चुके हैं और वो इससे बचने के उपाय को भी समझते हैं. इस कारण इसकी अब जरूरत लोगों को नहीं लग रही थी.
ये उन सभी प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स के लिए अच्छी खबर जो ज्यादा वॉयस कॉल का यूज करते हैं. COVID-19 कॉलर ट्यून दोबारा लाने का सरकार का कोई प्लान नहीं है. इसको लेकर आदेश जारी हो चुका है तो माना जा रहा है कि जल्द इसे हटा दिया जाएगा. इसको लेकर कोई निर्धारित तारीख तय नहीं है.
लेकिन, अगर अभी भी प्री-कॉल अनाउंसमेंट सुन रहे हैं तो आपको कुछ करने की जरूरत नहीं है. ये जल्द ऑटोमैटिकली हट जाएगा.