scorecardresearch
 

Paytm यूजर्स के लिए खुशखबरी! IRCTC पर बिना पैसे दिए करें रेल टिकट बुक, जानें तरीका

Paytm यूजर्स के लिए एक नया फीचर जारी किया गया है. इस फीचर से Paytm यूजर्स IRCTC पर टिकट बुक करके बाद में पेमेंट कर सकते हैं.

Advertisement
X
IRCTC
IRCTC
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Paytm यूजर्स के लिए है ये फीचर
  • पेमेंट करते समय सेलेक्ट करना होगा Pay Later ऑप्शन

Paytm यूजर्स के लिए खुशखबरी है! अब वो IRCTC के जरिए टिकट बुक कर सकते हैं और इसके लिए बाद में पेमेंट कर सकते हैं. इसके लिए Paytm Payment Gateway (Paytm PG) ने Buy Now Pay Later सर्विस को लॉन्च किया है. 

Paytm की इस सर्विस से टिकट बुक करते समय ही पेमेंट करना जरूरी नहीं है. Paytm ने अपनी पोस्टपेड सर्विस को IRCTC पर भी लॉन्च किया है. ये पोस्टपेड यूजर्स को IRCTC से तुरंत टिकट बुक करने और बाद में पेमेंट करने की सुविधा देगा. 

IRCTC ये टिकट बुक करने वाले यूजर्स के लिए Paytm Postpaid उपलब्ध रहेगा. Paytm Postpaid यूजर्स को 60,000 रुपये तक का इंटरेस्ट फ्री क्रेडिट 30 दिन के लिए देता है. बिलिंग साइकिल के आखिरी में यूजर्स को पूरा अमाउंट पे करना होता है. हालांकि, यूजर्स बिल को EMI में भी कन्वर्ट करवा सकते हैं. 

ये भी पढ़ें:- प्लेटफॉर्म या अनरिजर्व टिकट ऐसे करें अपने मोबाइल से बुक, ये है पूरा तरीका

Paytm Postpaid को IRCTC टिकट बुक करने लिए काफी आसानी से यूज किया जा सकता है. इसके लिए आपको अपने डिवाइस में IRCTC के ऑफिशियल पोर्टल या ऐप को ओपन करना होगा. इसके बाद आप टिकट बुक करने के प्रोसेस के लिए आगे बढ़ें. 

Advertisement

जिसमें आपको यात्रा की जानकारी देनी होगी. इसके बाद टिकट बुक करने के लिए आपको पेमेंट ऑप्शन पर ले जाया जाएगा. जहां पर आपको Pay Later के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा. यहां पर आपको Paytm Postpaid के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा.

इसके बाद आपको अपने Paytm अकाउंट का क्रेडेंशियल देकर लॉगिन करना होगा. आपके रजिस्टर्ड फोन नंबर पर ओटीपी आएगा. जिसे देकर आप पेमेंट प्रोसेस पुरा कर सकते हैं. आपका रेलवे टिकट बुक हो जाएगा.

Advertisement
Advertisement