scorecardresearch
 

सस्ते में मिल रहा Disney+ Hotstar, 50 रुपये के खर्च में होगा काम, यह कंपनी दे रही ऑफर

Disney+ Hotstar Subscription: सस्ते में अगर आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा. लगभग 50 रुपये के मंथली खर्च में आप इस OTT प्लेटफॉर्म का एक्सेस हासिल कर सकते हैं. आइए जानते हैं आपको यह सब्सक्रिप्शन कैसे मिलेगा.

Advertisement
X
Disney+ Hotstar
Disney+ Hotstar
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन सस्ते में मिल रहा
  • वोडाफोन आइडिया दे रहा शानदार ऑफर
  • डेटा के साथ मिल रहा OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन

Disney+ Hotstar दुनियाभर के पॉपुलर OTT प्लेटफॉर्म्स में से एक है. इस पॉपुलर ओटीटी प्लेटफॉर्म का एक्सेस आप सिर्फ 151 रुपये हासिल कर सकते हैं. इस कीमत पर आपको तीन महीने के लिए Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन मिलेगा. इतना ही आपको इसके साथ डेटा भी मिलेगा.

IPL के सीजन में लगभग 50 रुपये के मंथली खर्च पर आप इस ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन हासिल कर सकते हैं. हालांकि, यह कोई सब्सक्रिप्शन प्लान नहीं है, जिसे आप सीधे OTT प्लेटफॉर्म की वेबसाइट से खरीद सकते हैं. बल्कि वोडाफोन आइडिया अपने यूजर्स को यह ऑफर दे रहा है.

इस ऑफर के तहत आपको डेटा वाउचर के साथ Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन फ्री मिल रहा है. आइए जानते हैं वोडाफोन आइडिया के इस ऑफर की पूरी डिटेल. 

Vi Plan की पूरी डिटेल

वोडाफोन आइडिया ने हाल में ही कई 4G डेटा वाउचर का ऐलान किया है. इनमें से एक Disney+ Hotstar के सब्सक्रिप्शन वाला 151 रुपये का वाउचर भी है. इसमें यूजर्स को 8GB डेटा मिलता है. चूंकि, यह एक डेटा वाउचर है, इसलिए इसके साथ यूजर्स को सिर्फ 4G डेटा मिलता है.

Advertisement

इसमें वॉयस कॉलिंग या SMS बेनिफिट्स नहीं मिलते हैं. इसकी वैलिडिटी 30 दिनों की है. कंपनी इसके साथ Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन कॉम्प्लिमेंटरी ऑफर के तौर पर दे रही है. सब्सक्रिप्शन को एक्टिवेट करने के लिए यूजर्स को कोई अतिरिक्त चार्ज देने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

सब्सक्रिप्शन ही नहीं डेटा भी मिलेगा

इस प्लान की कीमत 151 रुपये की है, जिसमें आपको तीन महीने के लिए Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन मिलेगा. यानी एक महीने के लिए आपको लगभग 50.33 रुपये खर्च करने होंगे. साथ ही आपको 8GB का डेटा भी मिल रहा है. 

अगर आप कम कीमत में OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन चाहते हैं, तो 82 रुपये के डेटा वाउचर को यूज कर सकते हैं. इसमें यूजर्स को Sony LIV का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है. 82 रुपये के डेटा वाउचर में यूजर्स को 4GB का डेटा मिलेगा, जो 14 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. वहीं Sony LIV का सब्सक्रिप्शन 28 दिनों के लिए मिलेगा. 

Advertisement
Advertisement