ChatGPT मेकर OpenAI को लेकर दावा किया है कि ब्रांड जल्द ही अपना एक गैजेट लेकर आ रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया है कि OpenAI एक इयरबड्स जैसा प्रोडक्ट बना रहा है, जिसको कान के पास लगाया जा सकेगा. यह एक AI इनेबल प्रोडक्ट होगा, जो वायस कमांड पर काम करेगा और यह इयरफोन्स से बढ़कर होगा.
दरअसल, जाने-माने टिप्स्टर Smart Pikachu (Weibo) ने X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) पर एक पोस्ट किया है. इसमें एक इमेज दिखाई है, जिसमें एक शख्स कान के पास एक डिवाइस पहने हुए है. साथ ही बताया है कि OpenAI इस प्रोडक्ट को लेकर काम कर रहा है. एक इमेज को पोस्ट किया है, जो एग शेप का है और उसको कान में पहना जा सकता है.
OpenAI के अंदर ये हैं फीचर्स
OpenAI ने डिवाइस के बारे में बताया है कि उसमें विंडो, सेरेमिक, लीऑयन बैटरी और अल्ट्रसोनिक TX होगा. ऐसे में अनुमान लगाया जा सकता है कि यह एक मिनी गैजेट होगा, जिसे मिनी कंप्यूटर भी कह सकते हैं.
यह भी पढ़ें: स्मार्टफोन यूजर्स के लिए गृह मंत्रालय का अलर्ट, तुरंत चेंज करें ये सेटिंग्स वर्ना खाली हो सकता है अकाउंट
Sweetpea बताया है कोडनेम
टिप्स्टर ने इस अपकमिंग प्रोडक्ट का कोडनेम Sweetpea बताया है. Apple के पूर्व इंजीनियर Johnny Ive ने लवफर्म को जॉइन किया गया. यह फर्म OpenAI के लिए डिजाइन तैयार करती है. Johnny Ive ने जब ऐप छोड़ा था उस दौरान कयास लगाए गए थे कि OpenAI जल्द ही AI स्पेशल डिवाइस लॉन्च करेगा.
आने वाले दिनों में होगा खुलासा
OpenAI का नया डिवाइस क्या होगा? हालांकि इसके फीचर्स के बारे में आने वाले दिनों में खुलासा होगा. हालांकि OpenAI की तरफ से इस प्रोडक्ट को लेकर कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं दी गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस डिवाइस को साल 2028 में लॉन्च किया जाएगा.