ChatGPT नवंबर 2022 में लॉन्च हुआ था, तब से लेकर यह चर्चा में बना हुआ है. हालांकि बीते डेढ़ साल से यह काफी एडवांस हो चुका है. वैसे तो यह कई सेक्टर में अपनी उपयोगिता साबित कर चुका है, लेकिन अब एक नया मामला सामने आया है. यहां ChatGPT ने एक 'लव गुरु' की भूमिका निभाई और एक व्यक्ति को परफैक्ट दुल्हन खोजने में मदद की.
ChatGPT ने इसके लिए 5 हजार से अधिक प्रोफाइल को खोजा, इसके बाद उनका मूल्यांकन किया. इसके बाद रूस में रहने वाले एक व्यक्ति को एक महिला की प्रोफाइल का सजेशन दिया. इसके बाद उसने उस महिला को प्रपोज किया और शादी कर ली. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
रूसी व्यक्ति Alexander Zhadan ने दावा किया कि एक आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) ChatBot ने एक परफेक्ट मैच खोजने में उनकी मदद की. ChatBot ने एक महिला की प्रोफाइल का सजेशन दिया और आज वह महिला रूसी व्यक्ति की पत्नी है. Alexander Zhadan ने X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) पर एक लंबा पोस्ट लिखा और बताया कि कैसे ChatGPT Bot ने Tinder पर 5000 प्रोफाइल में से एक परफेक्ट पार्टनर खोजने में मदद की.
ये भी पढ़ेंः Microsoft गूगल सर्च के साथ वही करने वाला है जो Yahoo ने गूगल के साथ किया, सीक्रेट प्रोजेक्ट की पूरी कहानी
X पोस्ट में व्यक्ति ने दावा किया कि जिसे उन्होंने प्रपोज किया, उस महिला से ChatGPT उनकी जगह पर एक साल से बात कर रहा था. दरअसल, ChatGPT Bot ने करीब 5,239 लड़कियों से बातचीत की, उसके बाद उन्हें एक लड़की को सबसे ज्यादा स्कोर दिया. Alexander Zhadan ने बताया कि साल 2023 के आखिर में उसने करीना को प्रपोज किया. जदान और करीन शादी के बंधन में बंध चुके हैं और एक परफेक्ट मैच बन चुके हैं.
Alexander Zhadan ने बताया कि उन्होंने ChatGPT को ट्रेन कैसे किया. उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि ChatGPT को इस बारे में नहीं बताया था कि मैं कैसे बात करता हूं. इसलिए पहले कुछ परेशानियां सामने आईं. यह बेहद बचकानी बातें करता था, लेकिन बाद में उन्होंने इसे ऐसे ट्रेन किया जैसे वह खुद बात कर रहे हों. इसके बाद ChatGPT ने लड़कियों के साथ बातचीत शुरू की.