scorecardresearch
 

जल्द शुरू हो सकती है 'पासपोर्ट-फ्री' यात्रा, ये एयरलाइन कंपनी कर रही है नई टेक्नोलॉजी टेस्ट

जल्द आपको इंटरनेशनल ऑनबोर्ड के समय एयरपोर्ट पर पासपोर्ट दिखाने की जरूरत नहीं होगी. इस टेक्नोलॉजी पर British Airways काम कर रही है. इससे UK के पैसेंजर्स पासपोर्ट-फ्री विदेश यात्रा कर सकते हैं. हालांकि, इसके लिए यात्री के पास पासपोर्ट का होना जरूरी है. विदेश में घूमते समय उनसे उनका पासपोर्ट मांगा जा सकता है.

Advertisement
X
एयरपोर्ट टर्मिनल पर इंस्टॉल किए गए हैं Smart Bio-Pod कैमरे
एयरपोर्ट टर्मिनल पर इंस्टॉल किए गए हैं Smart Bio-Pod कैमरे

एक ऐसी टेक्नोलॉजी पर काम हो रहा है जिससे बिना पासपोर्ट का इस्तेमाल किए विदेश जाया जा सकता है. पासपोर्ट-फ्री ट्रैवलिंग ऑनबोर्ड के लिए एक एयरलाइन कंपनी स्मार्ट टेक्नोलॉजी का ट्रायल कर रही है. 

इस टेक्नोलॉजी पर British Airways काम कर रही है. इससे UK के पैसेंजर्स पासपोर्ट-फ्री विदेश यात्रा कर सकते हैं. British Airways इसके लिए बायोमैट्रिक टेक्नोलॉजी का ट्रायल लंदन के Heathrow एयरपोर्ट टर्मिनल 5 पर कर रही है.

यूके के पैसेजर्स अपने फेस, पासपोर्ट और बोर्डिंग पास को स्मार्टफोन या टैबलेट में स्कैन कर पाएंगे. केवल पहली बार फ्लाइट पर चढ़ने से पहले ये करना होगा.

कैसे काम करती है पासपोर्ट-फ्री ट्रैवल टेक्नोलॉजी?

एक प्रेस रिलीज में एयरलाइन कंपनी ने बताया है कि Smart Bio-Pod कैमरे को ऊपर बताए गए एयरपोर्ट टर्मिनल पर इंस्टॉल कर दिया गया है. इससे एयरपोर्ट पर आने वाले यात्री को 3 सेकंड्स से भी कम के समय में वेरिफाई किया जा सकता है. इससे यात्री को पासपोर्ट दिखाने की जरूरत नहीं होगी. 

यानी वो पासपोर्ट को बैग में रखकर विदेश घूम सकते हैं और जरूरत पड़ने पर उसको दिखा सकते हैं. कंपनी ने ये भी बताया कि यूके के पैसेंजर्स अपने बायोमैट्रिक डेटा को घर से ही रिकॉर्ड कर सकते हैं. इस डेटा का इस्तेमाल British Airways इंटरनेशनल फ्लाइट ट्रैविंलग के दौरान किया जा सकता है. 

Advertisement

कंपनी का दावा है कि इस स्मार्ट टेक्नोलॉजी से यूजर्स को इम्प्रूव्ड एयरपोर्ट एक्सपीरिएंस मिलेगा. इससे यात्री के फ्लाइट में बोर्ड होते समय लगने वाला समय भी कम होगा. कंपनी ने आगे बताया कि इससे कस्टमर कंप्लेक्स इंक्वायरी को भी स्टाफ आसानी से हैंडल कर सकेंगे और बेस्ट पॉसिबल कस्टमर सर्विस यूजर को मिलेगी. 

कब तक चलेगा ट्रायल?

British Airways का ये बायोमैट्रिक पासपोर्ट वेरिफिकेशन ट्रायल 6 महीने तक चलेगा. इसका फायदा फिलहाल लंदन से मैलेगा (स्पेन) जाने वाले यात्री उठा सकते हैं. कंपनी ने पैसेंजर की जानकारी को सिक्योरिली स्टोर रखने की बात की है. 

नई टेक्नोलॉजी को यूज करने वाले कस्टमर्स फास्ट-ट्रैक सिक्योरिटी लेन और प्रायोरिटी बोर्डिंग एन्जॉय कर सकते हैं. अगर सब कुछ ठीक रहा तो कंपनी इसको दूसरी जगहों की फ्लाइट्स के लिए भी जारी कर सकती है. 

 

Advertisement
Advertisement