मूवीज और वेब-सीरीज के लीक होने की खबरें लगातार आती रहती हैं. अभी हाल ही में Panchayat 2 ऑनलाइन लीक हो गई थी. अब नई मूवी Bhool Bhulaiyaa 2 और Dhaakad भी ऑनलाइन लीक हो गई है.
आपको बता दें कि Bhool Bhulaiyaa 2 बॉक्स पर काफी अच्छा कर रही है, जबकि Dhaakad को लेकर कहा जा रहा है कि ये मूवी फ्लॉप हो चुकी है. लेकिन, ये मूवीज भी ऑनलाइन उपलब्ध हो गई हैं. यानी लोग इसे इंटरनेट से डाउनलोड कर रहे हैं.
एक रिपोर्ट के अनुसार, Bhool Bhulaiyaa 2 और Dhaakad की HD प्रिंट कई पायरेसी वेबसाइट और Telegram पर उपलब्ध हैं. हॉल डब होने के बावजूद इन मूवीज की HD प्रिंट उपलब्ध हैं. इन मूवीज के लीक होने के बाद कहा जा रहा है कि बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी असर पड़ेगा.
ये भी पढ़ें:- रिलीज से पहले लीक हुई Panchayat 2, Telegram और कई वेबसाइट्स पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध
भूल भुलैया 2' पाइरेसी की शिकार होने वाली लेटेस्ट बॉलीवुड फिल्म बन गई है. इससे पहले 'KGF: चैप्टर 2', 'RRR', 'आचार्य', 'सरकारू वारी पाता', 'जयेशभाई जोरदार', 'रनवे 34', 'जर्सी', 'गहराइयां' जैसी फिल्में ऑनलाइन लीक हो चुकी हैं.
मूवी डाउनलोड करने का सबसे आसान अड्डा टेलीग्राम बन गया है. टेलीग्राम पर कई ऐसे चैनल्स हैं जो मूवी को डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाते हैं. इसके अलावा कई पायरेसी साइट्स पर भी हैं जहां पर इन मूवीज को डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाया जाता है.
आपको बता दें कि भूल भुलैया बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है. इस मूवी ने अभी तक 66 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर किया है. इसको लेकर माना जा रहा है कि ये आगे भी अच्छी कमाई जारी रखेगी. लेकिन, लीक होने के बाद इसकी कमाई पर असर देखने को मिल सकता है.