scorecardresearch
 

iPhone 13 सीरीज से निराश हैं ऐपल यूजर्स, अपग्रेड करने न करने की क्या वजह: सर्वे

iPhone 13 सीरीज से ऐपल यूजर्स ज्यादा उत्साहित नहीं हैं. एक सर्वे में कहा गया है कि लॉन्च से पहले यूजर्स ज्यादा उत्साहित थे, लेकिन लॉन्च के बाद ऐसा नहीं है.

Advertisement
X
iPhone 13 Pro
iPhone 13 Pro
स्टोरी हाइलाइट्स
  • iPhone 13 सीरीज से कितने उत्साहित हैं ऐपल यूजर्स?
  • लॉन्च के बाद ऐपल यूजर्स का iPhone 13 अपग्रेड करने का मन बदल गया!

iPhone 13 सीरीज को लेकर क्या ऐपल फैंस का उत्साह कम हो गया है?  एक सर्वेस के मुताबिक iPhone 13 सीरीज और Apple Watch Series 7 को लेकर ऐपल यूजर्स निराश हैं. 

SellCell ने एक सर्वे किया है जिसमें 5,000 iPhone यूजर्स को शामिल किया गया. ये सर्वे अमेरिका में 23 से 30 सितंबर तक किया गया और इसमें 18 साल से ऊपर के iPhone यूजर्स को शामिल किया गयाा. 

इस सर्वे में पाया गया कि 64% यूजर्स iPhone 13 सीरीज को लेकर बिल्कुल भी उत्साहित नहीं थे. इनमें से 21.5% यूजर्स को iPhone 13 लाइन थोड़ा बहुत एक्साइटिंग लगा, सिर्फ 14.4% यूजर्स ने ही कहा  कि iPhone 13 सीरीज को लेकर वो बेहद उत्साहित हैं. 

रिपोर्ट के मुताबिक ऐपल यूजर्स का उत्साह iPhone 13 सीरीज लॉन्च होने के पहले काफी ज्यादा था. प्री लॉन्च सर्वे के दौरान ये पाया गया कि पहले लोग चाहते थे कि iPhone 13 में अपग्रेड करें, लेकिन लॉन्च के बाद उनकी संख्या कम हो गई. 
 
सर्वे के मुताबिक इनमें से 23.3% लोग ही चाहते हैं कि iPhonne 13 मॉडल्स में अपग्रेड करें. इस सीरीज में से ज्यादातर लोगों ने iPhone 13 Pro Max  को पसंद किया. इसके बाद iPhone 13 और iPhone 13 Mini को लोगों ने पसंद किया. 

Advertisement

इस सर्वे में जिन लोगों ने iPhone 13 Pro Max अपग्रेड करने की बात कही है. उनके अपग्रेड करने की बड़ी वजह 120Hz डिस्प्ले और ज्यादा बैटरी लाइफ भी शामिल है. 

सर्वे में कुछ लोगों ने ये भी कहा है कि टच आईडी के न दिए जाने की वजब से भी iPhone 13 अपग्रेड नहीं करना चाहते हैं. इसके अलावा नए आईफोन में भी ऑलवेज ऑन डिस्प्ले का न होना, नॉच का न हटाया जाना और स्टैंडर्ड मॉडल में 120Hz रिफ्रेश रेट का न होना शामिल है. इसके अलावा इस बार USB Type C की भी उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. 

कुछ लोगों ने इस सर्वे में ये भी कहा है कि वो iPhone 14 का इंतजार कर  रहे हैं. हैरानी की  बात ये है कि इनमें से 16.1% लोग आईफोन से एंड्रॉयड पर स्विच कर रहे हैं. 

iPhone 13 सीरीज की तरह इस सर्वे से ये भी निकल कर आया है कि Apple Watch Series 7 में भी ज्यादा ऐपल यूजर्स ने दिलचस्पी नहीं दिखाई और ज्यादा उत्साहित  भी नहीं हैं. 

सर्वे में से सिर्फ 7.5% आईफोन यूजर्स ने ही Apple Watch Series 7 खरीदने में दिलचस्पी जताई है.  

 

Advertisement
Advertisement