scorecardresearch
 

Apple जल्द लॉन्च कर सकता है AirTags और AirPods Studio हेडफोन्स

Apple AirTags या Apple Tags - कंपनी अगले महीने हेडफोन्स के साथ एयरटैग्स का ऐलान कर सकता है. AirTag का पेटेंट भी सामने आया है.

Advertisement
X
Concept image based on leaks: Source Jon Prosser
Concept image based on leaks: Source Jon Prosser
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Apple AirTags को लेकर लगातार चार्चाएं चल रही हैं.
  • AirTags को कंपनी डिवाइस ट्रैकिंग डिवाइस के तौर पर पेश कर सकती है.

Apple ने हाल ही में iPhone 12 सीरीज लॉन्च किए हैं. इससे पहले Apple Watch 6 और नए आईपैड लॉन्च हुए थे. अब कंपनी जल्द ही AirTag लॉन्च कर सकती है.

दरअसल पिछले कुछ समय से लगातार ये रिपोर्ट आती रही है कि ऐपल iPhone 12 सीरीज़ के साथ ही AirTags लॉन्च किया जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

रिपोर्ट के मुताबिक़ AirTags ऐपल डिवाइस ट्रैकिंग ऐक्सेसरीज के तौर पर इन्हें लॉन्च किया जाएगा. ऐपल डिवाइस के साथ इसे अटैच करके ट्रैकिंग किया जा सकेगा.

पॉपुलर टिप्स्टर Jon Prosser और अनालिस्ट Ming Chi Kuo के मुताबिक़ ऐपल AirTags इसी साल लॉन्च किए जा सकते हैं.

बताया जा रहा है कि ऐपल नवंबर में एक स्पेशल इवेंट आयोजित करेगा. इस इवेंट में AirPods Studio हेडफोन्स और AirTags लॉन्च किए जा सकते हैं.

देखें: आजतक LIVE TV

हालाँकि अभी तक कंपनी ने इसके बारे में कुछ नहीं कहा है, लेकिन एक पेटेंट सामने आया है. इससे भी यहीं निकल कर आ रहा है कि AirTag एक ऐसा डिवाइस होगा जिसे डिवाइस ट्रैक किए जा सकेंगे.

Advertisement

ये टैग वॉटर प्रूफ़ हो सकता है और ये ऐपल के FInd My ऐप के साथ कनेक्ट हो कर काम करेगा. पेटेंट के मुताबिक AirTag में माउंट करने का ऑप्शन मिलेगा. इसके तहत ये फोन या दूसरे डिवाइस से माउंट करके चलाया जा सकता है.

 

Advertisement
Advertisement