scorecardresearch
 

Apple का नया HomePod Mini स्मार्ट स्पीकर लॉन्च, कीमत 9,900 रुपये

Apple ने आज एक वर्चुअल इवेंट के दौरान अपने नए HomePod Mini स्मार्ट स्पीकर को लॉन्च कर दिया है. बाजार में इसका मुकाबला Amazon और Google जैसे स्मार्ट स्पीकर्स से होगा.

Advertisement
X
Apple HomePod Mini
Apple HomePod Mini
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इसकी कीमत 9,900 रुपये होगी
  • मिलेगा नया इंटरकॉम फीचर
  • Apple S5 प्रोसेसर दिया गया है

Apple ने आज एक वर्चुअल इवेंट के दौरान अपने नए HomePod Mini स्मार्ट स्पीकर को लॉन्च कर दिया है. ये देखने में हाल ही में लॉन्च किए गए Amazon EchoDot स्पीकर से मिलता जुलता है. 

बाजार में इसका मुकाबला Amazon और Google जैसे स्मार्ट स्पीकर्स से होगा. ऐपल के सीरी वॉयस असिस्टेंट से लैस HomePod Mini का साइज 2018 में लॉन्च हुए ओरिजनल स्पीकर से छोटा है.

इसकी कीमत US में $99 रखी गई है और इसे 6 नवंबर से ऑर्डर किया जा सकेगा. वहीं इसकी शिपिंग 16 नवंबर से शुरू होगी.

ऐपल ने घोषणा की है कि HomePod mini को भारत में लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमत 9,900 रुपये होगी. इसे ब्लैक और वाइट कलर वाले दो ऑप्शन में उतारा गया है.

HomePod की ही तरह HomePod mini के एक्सटीरियर में मेश फैब्रिक दिया गया है. साथ ही यहां टॉप में सीरी वेवफॉर्म और वॉल्यूम कंट्रोल्स शो करने के लिए छोटा डिस्प्ले दिया गया है.

नए HomePod mini में Apple S5 प्रोसेसर दिया गया है. ऐपल ने वादा किया है कि इसमें थर्ड-पार्टी म्यूजिक सर्विसेज के लिए सपोर्ट भी दिया जाएगा. हालांकि, शायद Spotify का सपोर्ट ना मिले.

Advertisement

ऐपल ने इसमें एक नया 'इंटरकॉम' फीचर भी दिया है. इससे यूजर्स अलग-अलग कमरे में मौजूद HomePod डिवाइसेज से कम्यूनिकेट कर सकते हैं. इंटरकॉम मैसेज iPhones, iPads और Apple Watches में भी जाएंगे.

ये होमकिट डिवाइसेज के लिए सेंट्रल हब का भी काम करेगा. इससे यूजर्स घर पर ना रहने पर लाइट्स और डोर्स जैसी चीजें हैंडल कर पाएंगे. इसमें स्टीरियो पेयरिंग का भी फीचर दिया गया है.

 

Advertisement
Advertisement