जोहो दे रहा कई देसी ऐप्स
Arattai मेकर की जोहो कॉर्पोरेशन एक देसी सॉफ्टवेयर कंपनी है. इस कंपनी को श्रीधर वेम्बू ने तैयार किया है. स्वदेशी कंपनी के ढेरों ऐप्स, सॉफ्टवेयर और टूल्स मौजूद हैं. जोहो कॉर्पोरेशन की तरफ से मैसेजिंग ऐप Arattai, ब्राउजर के लिए Ulaa और चैटजीपीटी को टक्कर देने के लिए Zoho Zia मौजूद है. (Photo: Getty)
नंबर-1 हुआ Arattai?
मौजूद समय में Zoho का मैसेजिंग ऐप Arattai काफी पॉपुलर है. ऐप स्टोर पर सोशल नेटवर्किंग में ये ऐप्स नंबर-1 की पॉजिशन पर पहुंच चुका है. WhatsApp मैसेजिंग ऐप्स जैसे फीचर्स के साथ आने वाला यह ऐप एंड्रॉयड और iOS दोनों पर मौजूद है. (Photo: ITG)
ईमेल और वर्कप्लेस के लिए मौजूद हैं ये ऐप
Google के वर्कस्पेस, माइक्रोसॉफ्ट 365 के टूल्स का यूज करते हैं तो इनके लिए देसी विकल्प Zoho Work Place मौजूद हैं. इसके तहत कई प्रोडक्टिविटी ऐप्स मिलते हैं, जिसमें पीपीटी, वर्ड-डॉक्यूमेंट आदि टूल्स हैं. (Photo: AI Generated)
फाइनेंस/अकाउंटिंग टूल्स
फाइनेंस और अकाउंटिंग डिटेल्स के लिए कई विदेशी ऐप्स, सॉफ्टवेयर आदि मौजूद हैं. इसमें Xero, Intuit QuickBooks और Sage आदि के नाम शामिल हैं. इनका देसी ऑप्शन Zoho Books है. (Photo: AI Generated)
Zoho का वेब ब्राउजर
Zoho का Ulaa नाम का ब्राउजर मौजूद है, जिसे आप भी इंस्टॉल कर सकते हैं और यूज कर सकते हैं. कंपनी ने इसको फास्ट और सिक्योर बताया है. भारत में कई विदेशी ऐप्स भी मौजूद है, जिनकी पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है. इसमें Chrome, Microsoft Edge, Firefox का नाम शामिल है. (Photo: AI Generated)
ChatGPT को टक्कर
बाजार में कई AI टूल्स मौजूद हैं, जिसमें ChatGPT, Gemini, और कोपायलेट के ऑप्शन हैं. Zoho Zia नाम का देसी AI Tools है, जिसका यूज आप कंटेंट राइटिंग, सवाल-जवाब करने आदि में करने में यूज कर सकते हैं. (Photo:Reuters)
डिजिटल सिग्नेचर का देसी ऑप्शन
भारत समेत दुनिया के कई देशों में डिजिटल सिग्नेचर के लिए DocuSing और Adobe Sign का नाम दिया है. जोहो कॉर्पोरेशन की तरफ से इसका देसी ऑप्शन Zoho Sing है. डिजिटल सिग्नेचर, असल में एक इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम है. इसमें किसी डॉक्यूमेंट, मैसेज या ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की ओथेंटिसिटी, इंटीग्रिटी और सिक्योरिटी को बनाए रखता है. (Photo: AI Generated)