scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

Realme Narzo 30 का ये नया वेरिएंट भारत में लॉन्च, कीमत 13,499 रुपये

Realme Narzo 30
  • 1/6

Realme Narzo 30 का एक नया 6GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इसे Realme Narzo 30 5G के साथ लॉन्च किया गया था. Narzo 30 को पहले 4GB + 64GB और 6GB + 128GB वाले वेरिएंट में पेश किया गया था. ये फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है.

Realme Narzo 30
  • 2/6

Realme Narzo 30 के नए 6GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 13,499 रुपये रखी गई है. ये वेरिएंट पुराने दोनों वेरिएंट के बीच मौजूद रहेगा. इसके 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये और 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 14,499 रुपये है.

Realme Narzo 30
  • 3/6

ग्राहक Realme Narzo 30 के नए 6GB + 64GB वेरिएंट को 5 अगस्त से खरीद पाएंगे. ये फ्लिपकार्ट के बिग सेविंग डेज सेल का हिस्सा है. साथ ही इसकी बिक्री रियलमी इंडिया वेबसाइट और दूसरे रिटेल चैनल के जरिए भी की जाएगी. ये फोन रेसिंग ब्लू और रेसिंग सिल्वर कलर ऑप्शन में आता है.

Advertisement
Realme Narzo 30
  • 4/6

Realme Narzo 30 के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड Realme UI 2.0 पर चलता है और ये 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ  6.5-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले के साथ आता है.

Realme Narzo 30
  • 5/6

Realme Narzo 30 में 6GB तक रैम के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G95  प्रोसेसर दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.

Realme Narzo 30
  • 6/6

फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में 48MP प्राइमरी कैमरा, 2MP मोनोक्रोम सेंसर और 2MP मैक्रो कैमरा मिलता है. सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा मौजूद है. इसकी बैटरी 5,000mAh की है और यहां 30W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. फिंगरप्रिंट सेंसर यहां भी साइड माउंटेड है.

Advertisement
Advertisement