इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने नए फीचर को जारी कर दिया है. इस फीचर से Archived Chats नए मैसेज आने पर भी म्यूट रहेगा. इसका मतलब जब तक आप किसी चैट को Archived Chats से नहीं हटाते हैं तब तक वो Archived चैट में ही रहेगा.
इस नए फीचर को हाल ही में कुछ आईफोन यूजर्स के लिए जारी किया गया था. अब इस फीचर को एंड्रॉयड और आईफोन दोनों यूजर्स के लिए जारी किया जा रहा है. इस फीचर को यूज करने के लिए आपके पास वॉट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन होना चाहिए.
फेसबुक स्वामित्व वाले वॉट्सऐप ने एक ब्लॉग में कहा है नए अपडेट यूजर्स के पास इनबॉक्स को लेकर ज्यादा कंट्रोल रहेगा. इससे वो जरूरी चैट्स को टॉप पर रख सकेंगे. इस फीचर से पहले WhatsApp archived चैट या ग्रुप चैट में कोई नया मैसेज आने पर उसे unarchive कर देता था.
इसको लेकर यूजर्स ने शिकायत की थी वो archive चैट्स में नए मैसेज आने पर भी उसे unarchive नहीं करना चाहते हैं. यानी वो archive चैट्स को रेगुलर चैट्स में नहीं दिखाना चाहते हैं. इस वजह से नए बदलाव को Archived Chats के लिए किया गया.
इस नए फीचर से आप कम जरूरी चैट्स को archive करके रख सकते हैं. इससे वो आपके मेन चैट लिस्ट में नहीं दिखेगा. इसके लिए आपको बस किसी भी ग्रुप या पर्सनल चैट्स जिसे आप मेन चैट लिस्ट में नहीं रखना चाहते हैं उसे archive कर दें.