scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Telegram का सबसे पॉपुलर फीचर अब वॉट्सऐप पर भी मिलेगा, बीटा वर्जन में आया नजर

WhatsApp
  • 1/7

WhatsApp एक नए फीचर पर काम कर रहा है. इस फीचर के लाइव होने के बाद यूजर्स को WhatsApp पर मैसेज करने के लिए फोन नंबर जरूरी नहीं होगा, बल्कि यूजरनेम के जरिए भी एक दूसरे से जुड़ सकेंगे. यानी आने वाले समय में यूजरनेम का इस्तेमाल करके वॉट्सऐप इस्तेमाल किया जा सकेगा. इसकी मदद से लोग अपने नंबर की अपने यूजरनेम को पब्लिक कर सकेंगे. (Photo: Unsplash)

WhatsApp
  • 2/7

2009 में लॉन्च होने के बाद से ही वॉट्सऐप इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को अपने मोबाइल नंबर से लॉगइन करना होता है. अब मेटा इस लॉगइन प्रॉसेस को बदलना चाहता है. टेलीग्राम की तरह ही वॉट्सऐप पर भी कंपनी यूजरनेम के जरिए लॉगइन का तरीका जोड़ना चाहती है. (Photo: Unsplash)

WhatsApp
  • 3/7

इस फीचर को हाल में ही स्पॉट किया गया है. WABetaInfo ने एंड्रॉयड बीटा वर्जन पर वॉट्सऐप के इस फीचर की टेस्टिंग को स्पॉट किया है. वैसे ये कोई पहला मौका नहीं है जब वॉट्सऐप पर यूजरनेम फीचर को स्पॉट किया गया है. पहले भी ये फीचर बीटा वर्जन में नजर आ चुका है. (Photo: Unsplash)

Advertisement
WhatsApp
  • 4/7

यूजरनेम इस्तेमाल करने को लेकर कुछ शर्तें हैं. जैसे इसकी शुरुआत WWW. से नहीं होनी चाहिए. इसकी वजह से वेबसाइट के साथ कोई कंफ्यूजन नहीं होगा. हर यूजरनेम में कम से कम एक लेटर होना जरूरी है. यूजर्स a से z तक छोटे अक्षरों में यूजरनेम क्रिएट कर पाएंगे. (Photo: Unsplash)

WhatsApp
  • 5/7

अफाबेट्स के अलावा यूजर्स नंबर और स्पेशल साइन भी यूजर कर पाएंग. ये फीचर WhatsApp Android beta 2.25.28.12 पर स्पॉट हुआ है, जिसमें यूजरनेम रिजर्वेशन ऑप्शन सेटिंग में मिल रहा है. इसकी मदद से यूजर्स फीचर के रोलआउट से पहले ही अपना यूजरनेम सिक्योर कर सकेंगे. (Photo: Unsplash)

WhatsApp
  • 6/7

हालांकि, इस फीचर में आपको सभी सर्विसेस का एक्सेस फिलहाल नहीं मिल रहा है. रिजर्वेशन का इस्तेमाल करके आप सिर्फ अपना यूजरनेम लॉक कर सकते हैं. इसकी मदद से मैसेजिंग नहीं की जा सकती है. (Photo: Unsplash)

WhatsApp
  • 7/7

कंपनी फीचर के स्टेबल वर्जन पर रोलआउट से पहले बीटा वर्जन में उसे टेस्ट करती है. चूंकि अभी सिर्फ यूजरनेम रिजर्वेशन का फीचर बीटा वर्जन में मिल रहा है, तो संभव है कि इसके रिलीज होने में वक्त हो. ये फीचर कब तक रिलीज किया जाएगा इसकी जानकारी नहीं है. (Photo: Unsplash)

Advertisement
Advertisement