आ रही हैं सर्दियां
दिल्ली-NCR समेत देश के कई हिस्सों में हाल ही के दिनों बारिश हुई है. इसके साथ तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. आने वाले दिनों में तेज ठंड की शुरुआत होने जा रही है. कड़ाडे की ठंड की वजह से कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में आप दिवाली सेल के दौरान एयर हीटर को सस्ते में खरीद सकते हैं. (Photo: AI Generated)
744 रुपये का रूम हीटर
बाजार से आप 744 रुपये की शुरुआती कीमत में एयर हीटर खरीदकर घर ला सकते हैं. Longway Magma नाम की एयर हीटर मौजूद है, जिसे आप घर के किसी भी कोने में आसानी से रख सकते हैं. जियो मार्ट पर इसकी कीमत 744 रुपये है. ये आईएसआई से अप्रूव्ड है. इसमें ओवर हीट प्रोटेक्शन और सेफ्टी के कई फीचर्स हैं. हीट को एडजेस्ट करने के लिए 2 ऑप्शन दिए हैं. (Photo: Amazon.in)
999 रुपये का इलेक्ट्रिक हीटर मौजूद
मार्केट में Orient Electric का एयर हीटर मौजूद है. इसकी कीमत 999 रुपये है. यह एक रूम के लिए यूजफुल है. इसमें एडजेस्टेबल फैन लगाया गया है. इसमें ओवर हीट प्रोटेक्शन दी गई है. (Photo: Amazon.in)
क्रॉम्प्टन का एयर हीटर
ऐमेजॉन पर क्रॉम्प्टन का एयर हीटर मौजूद है. इसकी कीमत 1590 रुपये है, जिसमें यूजर्स को कई अच्छे फीचर्स और ऑप्शन मिलते हैं. इसमें हीट प्रोटेक्शन है. साथ ही इसमें हीट को एडजेस्ट किया जा सकता है. कंपनी ने बताया है इसमें बेहतर बॉडी मिलती है. (Photo: Amazon.in)
बजाज रूम हीटर
मार्केट में बजाज रूम हीटर मौजूद है. फ्लिपकार्ट पर ये प्रोडक्ट 1952 रुपये में लिस्टेड है. इसमें ऑन/ऑफ, वार्म, होट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं. हीटिंग को लेकर इसमें दो ऑप्शन दिए गए हैं. यह एक कॉम्पैक्ट डिजाइन में आने वाला प्रोडक्ट है. (Photo: Amazon.in)
वॉल एयर हीटर
मार्केट में एक AC की तरह लगने वाला रूम हीटर भी मौजूद है. इसका नाम WelTherm Wall Heater WM-Scorcher है, जो ऐमेजॉन पर लिस्टेड है. इसकी कीमत 6299 रुपये है. इसमें एलईडी डिस्प्ले और टच कंट्रोल्स दिए गए हैं. इसे वॉल माउंटेड रूम हीटर कहते हैं. (Photo: Amazon.in)