भारत में WhatsApp के यूजर्स बड़ी संख्या में है. कुछ समय पहले ये ऐप अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी के चलते विवादों में था. उस वक्त काफी सारे लोगों ने Signal और Telegram जैसे दूसरे ऐप्स का रूख भी कर लिया था. हालांकि, अब भी देश में वॉट्सऐप के यूजर्स बड़ी संख्या में हैं और कोरोनाकाल में इसका इस्तेमाल और भी ज्यादा बढ़ा गया है. इस बीच एक ऐप GB WhatsApp गूगल सर्च पर ट्रेंड कर रहा है. आइए जानते हैं इसके बारे में.
सबसे पहले आपको बता दें GB WhatsApp ओरिजनल वॉट्सऐप का कोई अपडेटेड वर्जन नहीं है. जैसा कि इसके लेकर चर्चा है. ये एक पूरी तरह से अलग ऐप है और ये एक मॉडेड वर्जन है. हालांकि, इसमें आपको ओरिजनल वॉट्सऐप जैसे ही फंक्शन मिलेंगे.
ऐसे में इसका इस्तेमाल बेहद खतरनाक हो सकता है. क्योंकि, इसके इस्तेमाल से आपके डेटा में सेंध लगाई जा सकती है. हालांकि, इसमें ओरिजनल ऐप के फंक्शन के साथ-साथ कस्टमाइजेशन जैसे कई एडिशनल फीचर होने की वजह से कुछ यूजर्स इसका इस्तेमाल करते हैं.
GB WhatsApp को वॉट्सऐप का एक अच्छा मॉड वर्जन कहा जा सकता है. इसे Has.007 नाम वाले सीनियर XDA द्वारा डेवलप किया गया था. इसे सीधे गूगल प्ले से डाउनलोड नहीं किया जा सकता. इसका APK सर्च कर डाउनलोड किया जा सकता है और इसे अपने फोन में इंस्टॉल किया जा सकता. हालांकि, इसे यूज करने की सलाह नहीं दी जा सकती.
क्या है GB WhatsApp के नुकसान:
इस मॉडेड वर्जन ऐप को इस्तेमाल करने का नुकसान ये है कि इससे आपका ओरिजनल वॉट्सऐप अकाउंट ब्लॉक हो सकता है. साथ ही साइबर एक्सपर्ट्स ऐसे ऐप्स को इस्तेमाल करना खतरनाक मानते हैं.
इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें ऑटो रिप्लाई फीचर मिलता है. इसी तरह से इसमें लास्ट सीन को हाइड कर सकते हैं. आप इसमें ग्रुप नेम 32 कैरेक्टर तक सेट कर सकते हैं.
अपनी डिवाइस में किसी भी वॉट्सऐप स्टोरी को सेव कर सकते हैं. सभी तरह के फाइल्स भेजे जा सकते हैं. किसी का स्टेटस कॉपी किया जा सकता है. 600 लोगों तक ब्रॉडकास्ट मैसेज भेजे जा सकते हैं.