मार्केट में कई रूम हीटर मौजूद
कड़ाके की ठंड शुरू हो चुकी है. ज्यादा ठंड होने की वजह से खासी, जुखाम या बुखार का सामना करना पड़ता है. Amazon, फ्लिपकार्ट समेत ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट में ढेरों के रूम हीटर मिल रहे हैं. कई जगह तो सेल भी जारी है, जहां डिस्काउंट के साथ रूम हीटर को खरीदा जा सकता है. (Photo: Amazon.in)
पोर्टेबल रूम हीटर को कहीं भी रखें
मार्केट में पोर्टेबल रूम हीटर भी मौजूद हैं, जिन्हें घर के किसी भी कोने में आसानी से रखा जा सकता है. इन्हें क्लीन करना भी आसान है. ऐसे ही 5 सस्ते रूम हीटर के बारे में जानते हैं. (Photo: Amazon.in)
Orient का रूम हीटर
Orient का इलेक्ट्रिक रूम हीटर 1,399 रुपये में ऐमेजॉन इंडिया से खरीदा जा सकेगा. इसमें दो हीटिंग मोड्स मिलते हैं. एडवांस्ड ओवर हीटिंग प्रोटेक्शन मिलती है. इसको होरिजॉन्टली और वर्टिकली यूज किया जा सकेगा. (Photo: Amazon.in)
Orpat का इलेक्ट्रिक रूम हीटर
Orpat का इलेक्ट्रिक रूम हीटर Amazon.in पर लिस्ट है. इसमे 2 हीटिंग मोड दिए हैं, जिनको नॉब के जरिए कंट्रोल किया जाता है. सेफ्टी के लिए ग्रिल भी दी है. इसमे भी ओवर हीटिंग प्रोटेक्शन दी है. इसकी कीमत 1124 रुपये है. (Photo: Amazon.in)
Crompton का इलेक्ट्रिक रूम हीटर
Amazon.in पर Crompton का इलेक्ट्रिक रूम हीटर मौजूद है. इसमें हीट कंट्रोलर, ओवर हीट प्रोटेक्शन है. इसमें प्रॉटेक्शन प्रूफ बॉडी का यूज किया है. यह एक ISI अप्रूव्ड प्रोडक्ट है. इसकी कीमत 1599 रुपये है. (Photo: Amazon.in)
Borosil का रूम हीट
Borosil का रूम हीट 1,398 रुपये में आता है, जिसमें 2000W के एलिमेंट्स का यूज किया है. हालांकि अलग-अलग टेम्प्रेचर कंट्रोल भी मिलते हैं. इसको भी होरिजोन्टली या वर्टिकली यूज किया जा सकेगा. (Photo: Amazon.in)