scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

एक बटन दबाते ही गर्म हो जाएगी जैकेट, बस इतनी है कीमत, कड़ाके की ठंड में मिलेगा गर्मी का अहसास

कड़ाके की ठंड में राहत 
  • 1/7

कड़ाके की ठंड में राहत 

कड़ाके की ठंड शुरु हो चुकी है. ऐसे में घर के बाहर निकलना काफी मुश्किल हो जाता है. मार्केट में कुछ ऐसी इलेक्ट्रिक जैकेट हैं, जिनके अंदर हीटर एलिमेंट का यूज किया जाता है. (Photo:Amazon.in)

जैकेट के अंदर इलेक्ट्रिक हीटिंग एलीमेंट
  • 2/7

जैकेट के अंदर इलेक्ट्रिक हीटिंग एलीमेंट

जैकेट के अंदर फिट किए गए हीटिंग एलिमेंट बैटरी बैकअप या पावर बैंक के साथ काम करते हैं. हीटिंग एलीमेट्स को जब पावर मिलती है तो वे  एक्टिवेट हो जाते हैं और हीट जनरेट करते हैं. (Photo:Amazon.in)
 

इन लोगों के लिए यूजफुल 
  • 3/7

इन लोगों के लिए यूजफुल 

स्कूटी, बाइक या सुबह-सुबह पार्क में सैर सपाटे के लिए जाने वाले लोगों के लिए ये हीट जनरेट करने वाली जैकेट यूजफुल साबित होंगी. आइए इनके बारे में डिटेल्स में जानते हैं. (Photo:PTI) 

Advertisement
ये है सस्ती इलेक्ट्रिक हीटिंग जैकेट 
  • 4/7

ये है सस्ती इलेक्ट्रिक हीटिंग जैकेट 

Amazon.in पर BNF नाम के ब्रांड की इलेक्ट्रिक जैकेट मौजूद है, जिनमें पावर बैंक USB केबल के जरिये कनेक्ट किया जाता है. इसकी कीमत 3015 रुपये है. ये अलग-अलग साइज में आती है. हालांकि पावर बैंक अलग से खरीदना होगा. (Photo:Amazon.in)

मिलता है टेम्प्रेचर कंट्रोलर 
  • 5/7

मिलता है टेम्प्रेचर कंट्रोलर 

Amazon.in पर एक और अन्य हीट जनरेटेड जैकेट मौजूद है, जिसमें हुड और टेम्प्रेचर कंट्रोलर मिलता है. इसकी कीमत 4,997 रुपये है. ये जैकेट कई साइज में आती है, जिसमें S से लेकर 6XL तक के ऑप्शन दिए गए हैं. इसका नाम Unisex USB Electric Heated है. (Photo:Amazon.in)

रिचार्जेबल बैटरी वाली जैकेट 
  • 6/7

रिचार्जेबल बैटरी वाली जैकेट 

जैकेट में बार-बार पावर बैंक लगाने की झंझट से छुटकारा पाना चाहते हैं तो मेन्स रिचार्जेबल इलेक्ट्रिक हीटिंग जैकेट को खरीद सकते हैं. यह एक लाइटवेट जैकेट है और इसमें कंफर्म टा ध्यान रखा है. इसकी कीमत 8,415 रुपये है. (Photo:Amazon.in)

रॉयल एनफील्ड की जैकेट 
  • 7/7

रॉयल एनफील्ड की जैकेट 

बाइक मैन्यूफैक्चरर रॉयल एनफील्ड की भी हीट जनलेट करने वाली जैकेट मौजूद है, जिसकी कीमत 6,456 रुपये है. इसमें ऑन/ऑफ करने के लिए एक स्विच दिया है. (Photo:Amazon.in)

Advertisement
Advertisement