OnePlus 15 भारत में 13 नवंबर को लॉन्च हो गया है. इस स्मार्टफोन की कीमत पिछले वर्जन के मुकाबले ज्यादा है. ऐसा ही सिर्फ OnePlus 15 के साथ नहीं बल्कि कई दूसरे फोन्स के साथ भी होने वाला है. यानी आने वाले दिनों में आपको फोन खरीदने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे. (Photo: OnePlus)
OnePlus 15 की शुरुआती कीमत 72,999 रुपये है. बता दें कि OnePlus 13 को कंपनी ने 69,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था. यानी नया फोन लगभग तीन हजार रुपये ज्यादा कीमत पर लॉन्च हुआ है. दोनों की कीमतें 256GB स्टोरेज वेरिएंट की है. (Photo: OnePlus)
सिर्फ OnePlus 15 ही ज्यादा कीमत पर लॉन्च नहीं हो रहा है. बल्कि iQOO 15 और Oppo Find X9 को लेकर भी ऐसे ही संकेत मिल रहे हैं. यानी ये दोनों फोन भी ज्यादा कीमत पर लॉन्च हो सकते हैं. (Photo: Unsplash)
इन सब के पीछे फ्लैश मेमोरी चिप्स का हाथ है. दरअसल, इंडस्ट्री में फ्लैश मेमोरी चिप्स की मांग बढ़ गई है. खासकर AI सेक्टर में आई तेजी की वजह से. चूंकि AI मॉडल्स को तैयार करने में भी फ्लैश मेमोरी चिप्स ही यूज होती है, इसलिए मार्केट में इनकी कमी आ गई है. (Photo: Unsplash)
एक्सपर्ट्स का कहना है कि सप्लायर्स चिप्स की जरूरत को पूरा नहीं कर पा रहे हैं, जिसकी वजह से स्मार्टफोन्स और स्मार्ट टीवी में इस्तेमाल होने वाले मेमोरी चिप्स की सप्लाई भी AI कंपनियों को की जा रही है. इसकी वजह से चिप्स के रेट बढ़ रहे हैं. (Photo: Unsplash)
इन बढ़े हुए रेट्स की वजह से स्मार्टफोन और स्मार्ट टीवी की कीमतों में उछाल देखने को मिलेगा. इसका खास असर आने वाले लॉन्चेज पर होगा, जब ज्यादातर स्मार्टफोन पुराने मॉडल के मुकाबले 3000 हजार रुपये तक ज्यादा कीमत पर लॉन्च हो सकते हैं. (Photo: Unsplash)