scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

महंगे होने वाले हैं स्मार्टफोन? AI की वजह से आपको देनी पड़ेगी ज्यादा कीमत

smartphone price hike
  • 1/7

स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग में हैं, तो ये अच्छा मौका है. आने वाले दिनों में स्मार्टफोन्स की कीमत बढ़ने वाली है. वैसे मौजूदा फोन्स की कीमत तो नहीं बढ़ेगी, लेकिन नए स्मार्टफोन्स के लिए आपको ज्यादा कीमत देनी पड़ सकती है. इसकी वजह ग्लोबल चिप डिमांड है. (Photo: Unsplash)

smartphone price hike
  • 2/7

दरअसल, स्मार्टफोन के साथ ही AI मॉडल्स में भी मेमोरी चिप्स का इस्तेमाल होता है. पिछले कुछ सालों में दुनिया भर में कई AI मॉडल्स अस्तित्व में आए हैं और लगातार नए मॉडल्स पर काम चल रहा है. इसकी वजह से मेमोरी चिप की मांग बढ़ रही है. रिपोर्ट्स की मानें, तो इसकी वजह से अपकमिंग फोन्स की कीमत बढ़ सकती है. (Photo: Unsplash)

smartphone price hike
  • 3/7

Samsung समेत कई दूसरे प्लेयर्स अपने नए फोन्स को ज्यादा कीमत पर लॉन्च कर सकते हैं. दरअसल, फोन्स में जिस अल्ट्रा फास्ट RAM का इस्तेमाल होता है. उसका ही इस्तेमाल AI सर्वर में भी होता है, जो ChatGPT, Gemini, Grok और दूसरे AI बॉट्स को पावर देते हैं. (Photo: Unsplash)

Advertisement
smartphone price hike
  • 4/7

AI टूल्स की बढ़ी मांग की वजह से चिप मेकर्स सप्लाई पूरी नहीं कर पा रहे हैं. इसके अलावा मेमोरी चिप्स की कीमत में भी इजाफा हुआ है. कोरियन पब्लिशर Hankyung की रिपोर्ट्स की मानें, तो इनकी कीमत 50 फीसदी तक इस साल बढ़ गई हैं. इसकी वजह से स्मार्टफोन मैन्युफैक्चर्र्स के सामने चुनौती आ रही है. (Photo: Unsplash)

smartphone price hike
  • 5/7

इसकी वजह से फोन निर्माता कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स की कीमत बढ़ा सकती हैं. हालांकि, कीमत में इजाफा कितना होगा इसकी जानकारी नहीं है. इसका एक उदाहरण Xiaomi का Redmi K90 है, जो चीन में लॉन्च हुआ है. कंपनी ने इस फोन को पिछले वर्जन के मुकाबले 100 युआन (लगभग 1200 रुपये) ज्यादा कीमत पर लॉन्च किया है. (Photo: Unsplash)

smartphone price hike
  • 6/7

अब सवाल है कि कंज्यूमर्स को इस वक्त क्या करना चाहिए. अगर आप किसी पर्टिकुलर मॉडल की तलाश नहीं कर रहे हैं, तो आप अपने लिए अभी फोन खरीद सकते हैं. खासकर इस वक्त कुछ फोन्स आपको डिस्काउंट पर भी मिल सकते हैं. इससे आप अपने पैसे बचा सकते हैं. (Photo: Unsplash)

smartphone price hike
  • 7/7

साथ ही परफॉर्मेंस और लॉन्ग टर्म यूज के मामले में भी अब ज्यादातर फोन्स के साथ दिक्कत नहीं होती है. क्योंकि स्मार्टफोन्स अब दमदार प्रोसेसर, कैमरा और बैटरी पावर के साथ आ रहे हैं. साथ ही आपको 5 साल से लेकर 7 साल तक का सॉफ्टवेयर अपडेट भी मिल रहा है. ये फीचर्स लॉन्ग टर्म के लिए इन्हें एक पावरफुल टूल बनाते हैं. (Photo: Unsplash)

Advertisement
Advertisement