scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

GST रेट कट के बाद सस्ते हुए Smart TV अब होंगे महंगे, इस वजह से बढ़ेगी कीमत

smart TV price hike
  • 1/7

LED Smart TV के लिए आपको जल्द ही ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं. GST रेट में हुए बदलाव के बाद बड़ी स्क्रीन वाली स्मार्ट टीवी की कीमतों में कमी आई थी. हालांकि, अब कीमतें बढ़ सकती हैं और इसकी वजह AI है. दरअसल, फ्लैश मेमोरी की मार्केट में काफी ज्यादा मांग बढ़ गई है. (Photo: Unsplash)

smart TV price hike
  • 2/7

AI मॉडल्स में भी इसी मेमोरी का इस्तेमाल किया जाता हैं. मांग बढ़ने और पर्याप्त सप्लाई ना होने की वजह से ही मार्केट में फ्लैश मेमोरी की कमी हो गई है. इसके चलते फ्लैश मेमोरी की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है. कंपनियों की मानें तो तेज मांग की वजह से पिछले तीन महीनों में फ्लैश मेमोरी के दाम 50 परसेंट तक बढ़ चुके हैं. (Photo: Unsplash)

smart TV price hike
  • 3/7

टेलीविजन बनाने वाली कंपनियों का कहना है कि इस समय सप्लायर्स के पास DDR3 और DDR4 मेमोरी चिप्स की कमी है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि AI डेटा सेंटर्स की बढ़ती मांग की वजह से चिप मेकर्स का फोकस शिफ्ट हुआ है. इसकी वजह से कंज्यूमर्स इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स में यूज होने वाली मेमोरी चिप में कमी आई है. (Photo: Unsplash)

Advertisement
smart TV price hike
  • 4/7

स्मार्ट टीवी की कीमतों में कितना इजाफा होगा ये अभी साफ नहीं है. कंपनियां इस पर विचार कर रही है. इस मामले में SPPL के CEO अवनीत सिंह मरवाह ने बताया, 'मुख्य कारण यह है कि AI डेटा सेट्स में DDR6 और DDR7 चिप्स का यूज होता है. मांग बहुत ज्यादा है और चिप मेकर्स सप्लाई पूरी नहीं कर पा रहे हैं. अब DDR3 और DDR4 चिप्स भी AI के लिए यूज किए जा रहे हैं.  (Photo: Thomson)

smart TV price hike
  • 5/7

'इसी वजह से भारी कमी आई है और पिछले तीन महीनों में कीमतों में तेज उछाल आया है. कीमतें 50 परसेंट से ज्यादा बढ़ चुकी हैं. 2021-22 में चिप्स की कमी के बाद यह सबसे बड़ी समस्या है. LED टीवी के दाम जल्द ही बढ़ेंगे.' (Photo: Unsplash)

smart TV price hike
  • 6/7

ज्यादातर फ्लैश मेमोरी चीन से आती हैं और इनका इस्तेमाल TV, स्मार्टफोन, लैपटॉप, USB डिवाइसों समेत कई दूसरे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स में होता है. ऐसे में AI की वजह से बढ़ी मांग की वजह से कीमतें बढ़ रही है. कुछ दिनों पहले स्मार्टफोन्स को लेकर भी ऐसी जानकारी सामने आई थी. (Photo: Unsplash)

smart TV price hike
  • 7/7

तमाम स्मार्टफोन कंपनियां भी अपने मौजूदा फोन्स की कीमत बढ़ाने के साथ ही अपकमिंग फोन्स को ज्यादा कीमत पर लॉन्च कर सकती हैं. कुछ कंपनियों ने तो अपने फोन्स की कीमत बढ़ानी भी शुरू कर दी है. वहीं कुछ कंपनियां फिलहाल फोन्स की कीमतें नहीं बढ़ा रही हैं, लेकिन आने वाले दिनों में ऐसा कर सकती हैं. (Photo: ITG)

Advertisement
Advertisement