Samsung Galaxy M01 और Galaxy M01s की कीमत भारत में 500 रुपये तक कम कर दी गई है. नई कीमत में ये दोनों ही स्मार्टफोन्स देशभर में ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनल्स पर उपलब्ध हैं. Galaxy M-सीरीज फोन्स के अलावा सैमसंग ने Galaxy Buds+ और Galaxy Buds Live ईयरबड्स की कीमत भी देश में घटा दी है.
सैमसंग इंडिया ऑनलाइन स्टोर पर लिस्टिंग के मुताबिक, Galaxy M01 की कीमत 7,999 रुपये से घटाकर 7,499 रुपये कर दी गई है. इसी तरह Galaxy M01s को ग्राहक अब 9,499 रुपये की जगह 8,999 रुपये में खरीद पाएंगे.
नई कीमतों को ऐमेजॉन पर भी देखा जा सकता है. मुंबई बेस्ड रिटेलर महेश टेलीकॉम के ट्वीट से ये भी समझा जा सकता है कि बदली हुई कीमतें ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर भी लागू होंगी.
साथ ही आपको बता दें सैमसंग ने मंगलवार को Galaxy A31 की कीमत भी 2,000 रुपये तक कम कर दी थी और अब इसे 17,999 रुपये में सेल किया जा रहा है.
Galaxy सीरीज स्मार्टफोन्स की कीमतें घटाने के साथ ही सैमसंग ने Galaxy Buds+ और Galaxy Buds Live की नई कीमतें भी देश में अपडेट की है. Galaxy Buds+ अब 8,990 रुपये में उपलब्ध है. जो कि 11,990 रुपये की ऑफिशियल कीमत की तुलना में 3,000 रुपये कम है.