scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

5,000mAh बैटरी, चार रियर कैमरे वाला Galaxy A31 हुआ सस्ता, ये है नई कीमत

Galaxy A31 price cut
  • 1/7

साउथ कोरियन स्मार्टफोन मेकर Samsung ने अपने मिड रेंज स्मार्टफोन Galaxy A31 को सस्ता कर दिया है. इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी के साथ 48 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. 

Galaxy A31 price cut
  • 2/7

Samsung Galaxy A31 में 6.4 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है. यहां कंपनी ने Infinity U पैनल का यूज किया है. इस फोन में 6GB रैम के साथ 128GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है. 

Galaxy A31 price cut
  • 3/7

सैमसंग के मुताबिक Galaxy A31 को अब 17,999 रुपये के स्पेशल प्राइस में खरीद सकते हैं. अभी तक ये स्मार्टफोन ई-कॉमर्स वेबसाइट पर 18,999 रुपये में मिल रहा है, यानी इस फोन की कीमत 1,000 रुपये कम की गई है. कंपनी ने कहा है कि नई कीमत पर ये फोन सैमसंग रिटेल स्टोर्स, वेबसाइट से लेकर ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म से खरीदा जा सकता है. 

Advertisement
Galaxy A31 price cut
  • 4/7

Galaxy A31 में चार रियर कैमरे हैं. प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है, दूसरा 8 मेगापिक्सल का, तीसरा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है, जबकि चौथा कैमरा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो है. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. 

Galaxy A31 price cut
  • 5/7

Galaxy A31 में MediaTek MT6768 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है. इस स्मार्टफोन में Android 10 बेस्ड कंपनी का कस्टम ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है. अच्छी बात ये है कि इस स्मार्टफोन में आपको अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलता है. 

Galaxy A31 price cut
  • 6/7

Galaxy A31 में कनेक्टिविटी के लिए USB Type C दिया गया है. इसके अलावा इसमें माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट दिया गया है जिससे आप फोन की मेमोरी बढ़ा सकते हैं. 

Galaxy A31 price cut
  • 7/7

Galaxy A31 की कीमत कम होने के बाद ये स्मार्टफोन आपके लिए वैल्यू फॉर मनी हो सकता है. इस फोन की डिस्प्ले शानदार है और ओवरऑल अच्छा परफॉर्म करता है.

Advertisement
Advertisement