scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन्स के साथ Jio ने लॉन्च किए 5 नए प्लान्स, जानें बेनिफिट्स

Jio
  • 1/6

Reliance Jio यूजर्स के लिए Disney+ Hotstar के साथ नए प्लान्स को 1 सितंबर से जारी करने वाला है. ये प्लान्स कस्टमर्स को प्लेटफॉर्म के कंटेंट का कंम्पलीट एक्सेस देंगे. इसमें इंग्लिश के इंटरनेशन कंटेंट भी शामिल है. नए प्लान्स की कीमत 499 रुपये, 666 रुपये, 888 रुपये, 2,599 रुपये और 549 रुपये है.

Jio
  • 2/6

इन प्लान्स के साथ (549 रुपये के प्लान को छोड़) अनलिमिटेड वॉयस कॉल, SMS और डेटा बेनिफिट्स दिया जाता है. इसमें 549 रुपये वाला प्लान सिर्फ डेटा वाउचर प्लान है. इन प्लान्स के साथ दिया जाने वाला Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन 1 साल की वैलिडिटी के साथ आता है. 

Jio
  • 3/6

इस सब्सक्रिप्शन के साथ यूजर्स इंटरनेशनल कंटेंट को इंग्लिश में भी एक्सेस कर सकते हैं. अभी तक कंपनी Disney+ Hotstar VIP बेनिफिट ऑफर करती थी. इसमें इंग्लिश कंटेंट को एक्सेस नहीं किया जा सकता था. 

Advertisement
Jio
  • 4/6

Reliance Jio के 499 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को डेली 3GB डेटा दिया जाता है. इसकी वैलिडिटी 28 दिन की है. 666 रुपये प्लान की वैलिडिटी 56 दिन की है. इसमें डेली 2GB डेटा दिया जाता है. 888 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 84 दिन की है. इसमें यूजर्स को रोज 2GB डेटा दिया जाता है. 

Jio
  • 5/6

Reliance Jio के 2599 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 365 दिन की है. इसमें भी रोज 2GB डेटा दिया जाता है. आखिरी में 549 रुपये वाला प्लान आता है. ये डेटा ओनली प्लान है. इसमें डेली 1.5GB डेटा 56 दिन के लिए दिया जाता है. इसमें कॉल या मैसेज बेनिफिट्स नहीं मिलता है. बाकी के प्लान्स में अनलिमिटड कॉल और मैसेज दिया जाता है. 

Jio
  • 6/6

वैसे यूजर्स जो पहले से Disney+ Hotstar VIP को Jio प्लान के साथ सब्सक्राइब कर चुके हैं. वो ये बेनिफिट्स तब तक उठा सकते हैं जब तक उनका सब्सक्रिप्शन एक्सपायर ना हो. Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन भी यूजर्स के लिए सितंबर से चेंज हो रहा है. माना जा रहा है Jio ने इस वजह से इन प्लान्स को पेश किया है. 

Advertisement
Advertisement