scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

BSNL ने पेश किया ये नया प्रीपेड प्लान, रोज मिलेगा 2GB डेटा

BSNL
  • 1/6

सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने भारत में अपने एक नए 1,498 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को लॉन्च किया है. इसमें ग्राहकों को 365 दिन की वैलिडिटी मिलेगा. साथ ही रोज 2GB डेटा भी दिया जाएगा. इस नए प्लान के साथ ही ही BSNL ने 2,399 रुपये वाले प्लान के साथ एक प्रमोशनल ऑफर भी जारी किया है.

BSNL
  • 2/6

BSNL के नए 1,498 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के बारे में बात करें तो इसे डेटा वाउचर STV के तौर पर उपलब्ध कराया गया है. यानी इसे खास तौर पर उन ग्राहकों के लिए डिजाइन किया गया है, जिन्हें डेटा की ज्यादा जरूरत होती है. हालांकि, इसमें वॉयस कॉलिंग और SMS का सपोर्ट नहीं दिया गया है.

BSNL
  • 3/6

सरकारी टेलीकॉम कंपनी के इस नए प्लान में ग्राहकों को रोज 2GB डेटा ऑफर किया जाएगा. 2GB डेटा की लिमिट के बाद डेटा की स्पीड घटकर 40kbps हो जाएगी. ग्राहकों को इस प्लान में 365 दिन की वैलिडिटी मिलेगी.

Advertisement
BSNL
  • 4/6

आपको बता दें 1,498 रुपये वाले इस प्लान को कुछ दिन पहले चेन्नई में पेश किया गया था, जिसकी जानकरी KeralaTelecom.Info के हवाले से मिली थी. हालांकि, अब इस प्लान को बीएसएनएल के ज्यादातर सर्किल में उपलब्ध करा दिया गया है.

BSNL
  • 5/6

इनमें असम, गुजरात, यूपी ईस्ट और यूपी वेस्ट, कोलकाता, तेलंगाना और कर्नाटक के नाम शामिल हैं. यूजर्स इस नए प्लान  को सीधे BSNL वेब पोर्टेल या सेल्फ-केयर कस्टमर सर्विस से 123 पर 'STVDATA1498' SMS मैसेज भेजकर खरीद सकते हैं.

BSNL
  • 6/6

कंपनी ने 1,498 रुपये वाले प्लान को पेश करने के अलावा अपने 2,399 रुपये वाले प्लान में 90 दिन की एडिशनल वैलिडिटी देना भी शुरू किया है. इससे इस प्लान की 365 दिन की वैलिडिटी बढ़कर 425 दिन हो जाएगी. OnlyTech की रिपोर्ट के मुताबिक, ये प्रमोशनल ऑफर 18 नवंबर तक जारी रहेगा. इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉल्स, रोज 100SMS और डेली  3GB डेटा दिया जाता है.

Advertisement
Advertisement