OnePlus Summer Launch Event में कंपनी ने OnePlus TV U1S को लॉन्च कर दिया. इसके साथ OnePlus Nord CE स्मार्टफोन को भी लॉन्च किया गया. OnePlus TV U1S को तीन साइज वेरिएंट्स में पेश किया गया है.
OnePlus TV U1S 50-इंच, 55-इंच और 65-इंच के साइज वेरिएंट में आता है. TV U1S एक मेटल-बैक डिजाइन और बेजल लेस फ्रंट के साथ आता है. ये टीवी मेटल स्टैंड के साथ भी आएगा. इसमें डेटा सेवर फीचर और पैरेंटल कंट्रोल्स भी दिए गए हैं.
OnePlus TV U1S 4K UHD रेज्योलूशन के साथ आता है. ये HDR10 और HDR10+ सर्टिफिकेशन्स को भी सपोर्ट करता है. इस टीवी में MEMC का सपोर्ट भी दिया गया है. इससे लोअर क्वालिटी कंटेंट को भी बेहतर और smoother तरीके से देखा जा सकता है. इसके लिए यूजर के पास ऑपशन दिया जाएगा वो चाहे तो इस फीचर को ऑन या ऑफ कर सकते हैं.
दूसरे फीचर की बात करें तो OnePlus TV U1S के साथ एक नया स्पीक नॉउ फीचर दिया गया है. इससे यूजर टीवी को कुछ दूरी से भी कंट्रोल कर सकते हैं. इसके साथ OnePlus Connect 2.0 का सपोर्ट भी दिया गया है.
OnePlus TV U1S के साथ Oxygen Play 2.0 का सपोर्ट दिया गया है. ये 16 से अधिक कंटेंट प्रोवाइडर्स को सपोर्ट करेगा. इसके अलावा स्पोर्ट जोन, न्यूज जोन और दूसरे का भी सपोर्ट इस स्मार्ट टीवी के साथ दिया गया है. इससे यूजर्स के पास कंटेंट देखने का काफी ज्यादा ऑप्शन मिल जाता है.
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 30W के दो स्पीकर्स दिए गए हैं. ये Dolby Audio सपोर्ट के साथ आता है. ये Android TV 10 पर काम करता है. इसमें 2GB रैम और 16GB की मेमोरी दी गई है. ये ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट के साथ आता है.
कल से ये टीवी ओपन सेल में ई-कॉमर्स साइट्स, पार्टनर रिटेल स्टोर्स और वनप्लस की साइट पर उपलब्ध होगा. OnePlus TV U1S की कीमत की बात करें तो इसके 65-इंच वेरिएंट की कीमत 62,999 रुपये रखी गई है. इसके 55-इंच वेरिएंट को 47,999 रुपये में खरीदा जा सकता है जबकि इसके 50-इंच वेरिएंट के लिए आपको 39,999 रुपये चुकाने होंगे. इसे HDFC बैंक के कार्ड से लेने पर डिस्काउंट भी दिया जा रहा है.