scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

8000mAh की बैटरी और 50MP कैमरा के साथ आएगा OnePlus 15R, जल्द होगा लॉन्च

OnePlus 15R India launch
  • 1/7

OnePlus 15R की भारत में लॉन्च डेट कन्फर्म हो गई है. कंपनी अपना नया स्मार्टफोन 17 दिसंबर को लॉन्च कर रही है, जो दमदार फीचर्स के साथ आएगा. ये फोन चीन में लॉन्च हुए OnePlus Ace 6T का रिब्रांडेड वर्जन होगा. (Photo: OnePlus)

OnePlus 15R India launch
  • 2/7

17 दिसंबर को लॉन्च होने वाले OnePlus 15R में 8000mAh की बैटरी मिलेगी. ये ब्रांड के किसी भी फोन में मिलने वाली अब तक की सबसे बड़ी बैटरी होगी. इसके अलावा दूसरे स्पेसिफिकेशन्स की भी जानकारी अब सामने आ गई है. (Photo: OnePlus)

OnePlus 15R India launch
  • 3/7

चूंकि ये फोन चीन में लॉन्च होने वाले OnePlus Ace 6T का ही रिब्रांडेड वर्जन होगा.इसलिए हम इसे फीचर्स का अंदाजा लगा सकते हैं. फोन में 6.7-inch 1.5K रेज्योलूशन वाला OLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 165Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा. (Photo: OnePlus)

Advertisement
OnePlus 15R India launch
  • 4/7

इसमें अल्ट्रा सोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा. स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा, जिसमें 50MP का मेन लेंस और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलेगा. वहीं फ्रंट में कंपनी 32MP का सेल्फी कैमरा दे सकती है. (Photo: OnePlus)

OnePlus 15R India launch
  • 5/7

फोन IP68, IP69 और IP69K रेटिंग के साथ आएगा. इसमें वेपर चेंपर कूलिंग मिलेगी. फोन को पावर देने के लिए 8000mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 100W की चार्जिंग सपोर्ट करेगी. फोन चीन में Color OS 16 के साथ आएगा. (Photo: OnePlus)

OnePlus 15R India launch 6
  • 6/7

OnePlus Ace 6T पहला स्मार्टफोन होगा, जिसमें Qualcomm का Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर मिलेगा. ये कंपनी का लेटेस्ट प्रोसेसर है, जिसके बारे में ज्यादा लोगों को जानकारी नहीं है. रिपोर्ट्स की मानें, तो Snapdragon 8 Elite Gen 5 का टोन डाउन वर्जन होगा. (Photo: OnePlus)

OnePlus 15R India launch
  • 7/7

भारत में कंपनी OnePlus 15R को 17 दिसंबर को लॉन्च कर रही है. इसकी कीमत को लेकर आधिकारिक जानकारी नहीं आई है. संभव है कि ब्रांड इस फोन को 50 हजार रुपये से कम के बजट में लॉन्च कर सकता है. क्योंकि इस बजट में OnePlus 13S भी आता है. (Photo: OnePlus)

Advertisement
Advertisement