scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

OnePlus 15 या Google Pixel 10, 70 हजार रुपये में कौन-सा फोन खरीदें

OnePlus 15 vs Pixel 10
  • 1/7

OnePlus 15 भारत में लॉन्च हो गया है. ये स्मार्टफोन Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर के साथ आता है. इस फोन को कंपनी ने 72,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है. ये कीमत फोन के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की है. फोन पर बैंक ऑफर भी मिलेगा. इसके बाद कीमत 68,999 रुपये तक पहुंच जाती है. (Photo: Google/OnePlus)

OnePlus 15 vs Pixel 10
  • 2/7

जिस बजट में ये फोन आता है, इसका सीधा मुकाबला iPhone 17, Google Pixel 10 और Samsung Galaxy S25 जैसे फोन्स से होगा. आइए जानते हैं Pixel 10 और OnePlus 15 में कौन-सा फोन बेहतर डील है. (Photo: OnePlus)

OnePlus 15 vs Pixel 10
  • 3/7

OnePlus 15 को कंपनी ने Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया है. वहीं Pixel 10 में Tensor G5 प्रोसेसर मिलता है. इस मामले में वनप्लस के पास लीड है. क्योंकि Tensor G5 परफॉर्मेंस के मामले  में Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर से पीछे है. (Photo: OnePlus)

Advertisement
OnePlus 15 vs Pixel 10
  • 4/7

Pixel 10 में 48MP + 13MP + 10.8MP का ट्रिपल रियर कैमरा और 10.5MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. वहीं OnePlus 15 में कंपनी ने 50MP + 50MP + 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा और 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. (Photo: OnePlus)

OnePlus 15 vs Pixel 10
  • 5/7

OnePlus 15 में कंपनी ने 7300mAh की बैटरी दी है, जो 120W की चार्जिंग और 50W की वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है. वहीं Pixel 10 में 4970mAh की बैटरी मिलती है. ये फोन भी वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. बैटरी के मामले में वनप्लस ज्यादा बेहतर विकल्प है. (Photo: OnePlus)

OnePlus 15 vs Pixel 10
  • 6/7

Pixel 10 में 6.3-inch का Full HD+ डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. वहीं OnePlus 15 में 6.78-inch का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 165Hz रिफ्रेश रेट और 1800 Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आएगा. (Photo: Google)

OnePlus 15 vs Pixel 10
  • 7/7

Pixel 10 के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 79,999 रुपये है. इस पर 7 हजार का बैंक डिस्काउंट है, जिसके बाद कीमत घटकर 72,999 रुपये हो जाती है. वहीं OnePlus 15 का 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 72,999 रुपये का है. इस पर बैंक ऑफर भी है, जिसके बाद कीमत 68,999 रुपये हो जाती है. (Photo: Google)

Advertisement
Advertisement