scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Windows 11 को डाउनलोड करना हुआ आसान, ऐसे करें अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल

Windows 11
  • 1/6

Microsoft Windows 11 को डाउनलोड करना अब काफी आसान हो गया है. इसके फाइनल रिलीज से पहले इसके प्रीव्यू वर्जन को ट्राई किया जा सकता है. अब तक Windows 10 के जो यूजर्स थे वो ही डेवलपर प्रीव्यू के जरिए इसे ट्राई कर सकते थे. अब इसे विंडोज के बाकी वर्जन का यूज कर रहे यूजर्स भी यूज कर सकते हैं. 

Windows 11
  • 2/6

Windows 11 को यूजर्स ISO फाइल के जरिए डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं. इसे अब DVD पर बर्न या थंब ड्राइव पर बूट किया जा सकता है. Windows 11 के पब्लिक रिलीज डेट को लेकर अभी कंपनी की ओर से कुछ कहा नहीं गया है. 

Windows 11
  • 3/6

Windows 11 Insider Preview ISO को यूजर्स किसी नए कंप्यूटर या पुराने को फॉर्मेट करके इंस्टॉल कर सकते हैं. ये उनके लिए काफी अच्छा और आसान होगा जिनके पास अच्छी इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं है और वो इसे ऑफलाइन इंस्टॉल करना चाहते हैं. 

Advertisement
Windows 11
  • 4/6

यानी अब ऑफलाइन भी इसे कंप्यूटर पर इंस्टॉल किया जा सकता है. अगर आपके पास Windows 10 का लाइसेंस है तो आप Windows 11 अपडेट डाउनलोड करने के लिए कंपनी की साइट पर जाकर इनसाइडर प्रोग्राम के लिए साइन अप कर लें. 

Windows 11
  • 5/6

हमारी सलाह रहेगी स्टेबिलिटी के ख्याल से आप Dev वर्जन की जगह बीटा वर्जन को डाउनलोड करें. आप ISO फाइल डाउनलोड कर सकते हैं. इसे Windows 10 ISO की तरह ही यूज किया जा सकता है. Windows 11 चलाने के लिए आपके कंप्यूटर में 1GHz या इससे फास्ट 64-bit प्रोसेसर होना चाहिए. 

Windows 11
  • 6/6

इसके अलावा कम से कम 4GB रैम और 64GB फ्री डिस्क स्पेस आपके कंप्यूटर पर होना चाहिए. DirectX 12 और WDDM 2.0 ड्राइवर के साथ कॉंम्पिटबल ग्राफिक्स कार्ड भी आपके कंप्यूटर में होना चाहिए. डिवाइस Secure Boot और UEFI को TPM 2.0 के साथ सपोर्ट करने वाला होना चाहिए. 

Advertisement
Advertisement