Xiaomi एक्टिव नॉयज कैंसिलेशन के साथ नए ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स लॉन्च करने वाला है. इस अपकमिंग ऑडियो डिवाइस का नाम Mi FlipBuds Pro होगा. इस नए प्रोडक्ट के बारे में जानकारी शाओमी ने एक टीजर जारी कर दी है. साथ ही कंपनी ने ये भी बताया है कि इसे 13 मई को लॉन्च किया जाएगा. FlipBuds Pro में स्टेम डिजाइन देखने को मिलेगा.
कंपनी ने चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो पर Xiaomi स्मार्ट लाइफ अकाउंट के जरिए नए TWS ईयरबड्स का नाम बताया है. इस ऑडियो डिवाइस का नाम FlipBuds Pro होगा. साथ ही यहां चार्जिंग केस की एक तस्वीर भी जारी की गई है. इन TWS ईयरबड्स को चीन में 13 मई को लॉन्च किया जाएगा. हालांकि, ये साफ नहीं है कि इसे इंटरनेशनल मार्केट में रिलीज किया जाएगा या नहीं.
Mi FlipBuds Pro में स्टेम डिजाइन देखने को मिलेगा. साथ ही इसमें एक्टिव नॉयज रिडक्शन का भी फीचर मिलेगा. वीबो पर ईयरबड्स की जो तस्वीर शेयर की गई है उसमें ब्लैक फिनिशिंग दी गई है और यहां मैचिंग चार्जिंग केस को भी देखा जा सकता है. केस के बैक में चार्जिंग केस को भी देखा जा सकता है. टीजर्स से केवल इतनी ही जानकारी सामने आ पाई है.
Xiaomi के पास Mi और Redmi ब्रांडिंग वाले कई TWS ईयरबड्स हैं. हाल ही में कंपनी ने चीन में aptX एडैप्टिव सपोर्ट और 7 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ Redmi AirDots 3 TWS ईयरबड्स को लॉन्च किया था.
कंपनी रेडमी ब्रांड के तहत भारत में Redmi Earbuds S और Redmi Earbuds 2C की बिक्री करती है. साथ ही Mi ब्रांड के तहत Mi True Wireless Earphones 2C और Mi True Wireless Earphones 2 की भी बिक्री की जाती है.