BSNL ने आधिकारिक रूप से अपनी वॉयस ओवर Wi-Fi (VoWiFi) सर्विस को रोलआउट कर दिया है. नए साल पर कंपनी ने अपने कंज्यूमर्स को तोहफा देते हुए इस सर्विस को लॉन्च किया है. इसकी मदद से यूजर्स को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी. कंपनी ने बताया है कि ये सर्विस सभी सर्किल के कस्टमर्स के लिए अब एक्टिव है. (Photo: ITG)
वॉयस ओवर Wi-Fi (VoWiFi) को वाई-फाई कॉलिंग के नाम से भी जाना जाता है. बीएसएनएल यूजर्स को ये सर्विस अब तक नहीं मिल रही थी, जिसकी वजह से उन्हें कई जगहों पर नेटवर्क की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. (Photo: ITG)
इस सर्विस के लॉन्च होने से बीएसएनएल यूजर्स अब Wi-Fi नेटवर्क का इस्तेमाल फोन कॉल करने और मैसेज भेजने में कर पाएंगे. इस टेक्नोलॉजी को उन जगहों के लिए तैयार किया गया है, जहां सेल्यूलर नेटवर्क नहीं पहुंचता है. (Photo: ITG)
अगर आप बीएसएनएल यूजर हैं और किसी बिल्डिंग, बेसमेंट या रिमोट एरिया में नेटवर्क की समस्या से परेशान हैं, तो अपने फोन पर वाई-फाई कॉलिंग सर्विस का इस्तेमाल करने किसी से संपर्क कर सकते हैं. (Photo: ITG)
कंपनी का कहना है कि ये सर्विस IMS बेस्ड प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है, जो मोबाइल नेटवर्क और वाई-फाई के बीच बेहतरीन हैंडओवर ऑफर करती है. आसान भाषा में कहें, तो मोबाइल नेटवर्क और वाई-फाई के बीच स्विच करना आसान होगा. (Photo: ITG)
इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को किसी थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत नहीं होगी. ये सीधे उन्हें मिलेगी. इसके लिए कंज्यूमर्स को कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा. इस फीचर के लिए आपको अपने फोन की सेटिंग में कुछ बदलाव करने होंगे. (Photo: ITG)