scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

भारत में जमकर बिक रहे हैं इन कंपनियों के फोन्स, कौन बना नंबर-1? यहां जानें

best selling smartphones India
  • 1/7

भारतीय स्मार्टफोन बाजार पिछले साल के मुकाबले इस साल तीसरी तिमाही में 5 फीसदी बढ़ा है. स्मार्टफोन शिपमेंट में 5 फीसदी की ग्रोथ हुई है, जबकि 18 फीसदी की ग्रोथ वैल्यू के मामले में हुई है. एक्सचेंज ऑफर, आसान फाइनेंस ऑफर और डिस्काउंट्स की वजह से लोगों ने बड़ी संख्या में प्रीमियम स्मार्टफोन्स को खरीदा है. काउंटरपॉइंट की लेटेस्ट रिपोर्ट में ये जानकारी सामने आई है.  (Photo: Unsplash)

best selling smartphones India
  • 2/7

जुलाई-सितंबर क्वार्टर में Apple पहली बार भारतीय स्मार्टफोन बाजार में टॉप-5 ब्रांड की लिस्ट में शामिल हुआ है. कंपनी का मार्केट शेयर 9 फीसदी पहुंच गया है. वहीं वैल्यू के मामले में कंपनी पिछले साल इस तिमाही में 22 फीसदी पर थी, जो अब बढ़कर 28 परसेंट पर पहुंच गई है. (Photo: Unsplash)

best selling smartphones India
  • 3/7

इसकी वजह हाल में लॉन्च हुई iPhone 17 सीरीज और पुराने iPhone मॉडल्स पर डिस्काउंट को बताया जा रहा है. वहीं भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा Vivo के स्मार्टफोन की सेल हुई है. कंपनी का मार्केट शेयर पिछले साल के 17 परसेंट से बढ़कर 20 परसेंट पर पहुंच गया है. (Photo: Unsplash)

Advertisement
best selling smartphones India
  • 4/7

दूसरे स्थान पर सैमसंग है. हालांकि, कंपनी का मार्केट शेयर कम हुआ है. पिछले साल जहां ब्रांड का मार्केट शेयर 16 परसेंट पर था, वो इस साल घटकर 13 परसेंट पर पहुंच गया है. वहीं तीसरे स्थान पर ओपो है, जिसका मार्केट शेयर 13 परसेंट पर बना हुआ है. (Photo: Unsplash)

best selling smartphones India
  • 5/7

शाओमी चौथे स्थान पर है. 2024 की तीसरी तिमाही में कंपनी का मार्केट शेयर 11 परसेंट था, जो 2025 की Q3 में घटकर 8 परसेंट रह गया है. वहीं रियलमी का मार्केट शेयर 9 परसेंट रह गया है. प्रीमियम सेगमेंट में इस तिमाही जमकर सेल हुई है. कंज्यूमर्स अब ज्यादा वैल्यू वाले स्मार्टफोन्स खरीद रहे हैं. (Photo: Unsplash)

best selling smartphones India
  • 6/7

स्मार्टफोन्स का एवरेज सेलिंग प्राइस 13 परसेंट बढ़ा है. वहीं प्रीमियम सेगमेंट में ग्रोथ 29 फीसदी की है. iQOO इस तिमाही सबसे तेजी से बढ़ने वाला ब्रांड है. कंपनी ने ईयर-ऑन-ईयर 54 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है. वहीं मोटोरोला की ग्रोथ 53 फीसदी की है. (Photo: Unsplash)

best selling smartphones India
  • 7/7

10 हजार रुपये से कम कीमत वाले सेगमेंट में लावा के फोन्स की डिमांड बढ़ी है. कंपनी ने इस सेगमेंट में पिछले साल के मुकाबले 135 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है. वहीं 15 हजार रुपये से कम कीमत वाले सेगमेंट में भी लावा दूसरे स्थान पर है. प्रोसेसर मार्केट में MediaTek की हिस्सेदारी 46 फीसदी है, जबकि क्वालकॉम की 29 फीसदी है. (Photo: Unsplash)

Advertisement
Advertisement