scorecardresearch
 
Advertisement
टिप्स-ट्रिक्स

मोबाइल बार-बार गर्म होता है? बैटरी ही नहीं, पूरा फोन खतरे में

आज के समय में जरूरी है स्मार्टफोन 
  • 1/7

आज के समय में जरूरी है स्मार्टफोन 

स्मार्टफोन आजकल हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बनता जा रहा है. कॉल, मैसेज के अलावा UPI ऑनलाइन पेमेंट तक मोबाइल से हो रही हैं. कई लोगों के स्मार्टफोन कई बार गर्म हो जाते हैं, जिसे नजर अंदाज करना कई बार खतरनाक साबित हो सकता है. (Photo: AI Generated)

स्मार्टफोन बार-बार हो रहा है गर्म? 
  • 2/7

स्मार्टफोन बार-बार हो रहा है गर्म? 

स्मार्टफोन महीने में एक बार गर्म होता है तो उसे नजर अंदाज करना चाहिए. अगर हैंडसेट बार-बार गर्म हो रहा है तो इसे नजर अंदाज करना खतरनाक भी हो सकता है.  (Photo: AI Generated)

फोन में हो सकता है ब्लास्ट 
  • 3/7

फोन में हो सकता है ब्लास्ट 

स्मार्टफोन बैक पैनल से बार-बार हीट करता है तो ध्यान दें कि उसकी बैटरी में ब्लास्ट में हो सकता है. यह आपके लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है. इसकी वजह से घर में आग तक लग सकती है.  (Photo: AI Generated)
 

Advertisement
डिस्प्ले डैमेज हो सकता है
  • 4/7

डिस्प्ले डैमेज हो सकता है

स्मार्टफोन बार-बार हीट जनरेट करता है तो इसकी वजह से आपके मोबाइल का डिस्प्ले डैमेज हो सकता है. डिस्प्ले का कलर या फिर उसमें ग्रीन लाइन्स आ सकती हैं. ऐसे में जरूरी है कि मोबाइल हीट होने की वजह से जानें और उसे सॉल्व करें.  (Photo: AI Generated)

बैटरी हेल्थ खराब होगी
  • 5/7

बैटरी हेल्थ खराब होगी

स्मार्टफोन अगर बार-बार गर्म हो तो इसकी वजह से लीथियम-आयन सेल्स खराब हो सकते हैं, इससे बैटरी हेल्थ डाउन हो सकती है.  इससे बैटरी का बैकअप कम हो जाएगा और मोबाइल को बार-बार चार्ज करना होगा.  (Photo: AI Generated)

मोबाइल प्रोसेसिंग स्लो हो सकती है
  • 6/7

मोबाइल प्रोसेसिंग स्लो हो सकती है

फोन बार-बार गर्म हो रहा है तो इसकी वजह से उसकी परफोर्मेंस डाउन हो सकती है. ऐसे में आपका गेमिंग एक्सपीरियंस आदि खराब हो सकता है. इसलिए मोबाइल की हीटिंग प्रॉब्लम को सॉल्व करने की जरूरत होती है.  (Photo: AI Generated)

स्मार्टफोन क्यों गर्म होता है? 
  • 7/7

स्मार्टफोन क्यों गर्म होता है? 

स्मार्टफोन में हीट जनरेशन के पीछे कई वजह हो सकती हैं. इसमें गेमिंग, वीडियो एडिटिंग और मोबाइल कैमरे को देर तक ऑन करना शामिल है. बैकग्राउंड्स ऐप्स की वजह से भी मोबाइल हीट जनरेट करता है. (Photo: AI Generated)

 

Advertisement
Advertisement