scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

...तो नहीं लॉन्च होगा iPhone 19, ऐपल ले सकता है बड़ा फैसला

iPhone 20
  • 1/7

2027 में iPhone 20 साल का हो जाएगा. साल 2007 में लॉन्च हुआ ये डिवाइस अब तक कई अपडेट्स से गुजर चुका है. साल 2027 में कंपनी इसे एक और बड़ा अपडेट दे सकती है. ये अपडेट डिजाइन और फीचर्स के अतिरिक्त नाम को लेकर होगा. (Photo: ITG)

iPhone 20
  • 2/7

अगर हर साल हुए लॉन्च के हिसाब से नंबर को फॉलो करें, तो 2027 में कंपनी iPhone 19 सीरीज को लॉन्च करेगी. हालांकि, Omdia के सीनियर रिसर्चर Heo Moo-yeol का मानना है कि कंपनी एक अलग राह पर चलेगी. ऐपल बड़ा बदलाव कर सकता है.(Photo: ITG)

iPhone 20
  • 3/7

Heo Moo-yeol की मानें, तो साल 2027 में कंपनी iPhone 19 के बजाय iPhone 20 लॉन्च करेगी. कंपनी एक नंबर सीरीज को स्किप कर सकती है. ये कदम ठीक वैसा होगा, जैसा कंपनी ने iPhone X के लॉन्च के वक्त 2017 में किया था. (Photo: ITG)

Advertisement
iPhone 20
  • 4/7

उस वक्त भी कंपनी ने iPhone के डिजाइन और नाम में बदलाव किया था. कंपनी ने iPhone 9 को स्किप करते हुए सीधे iPhone X को लॉन्च किया था. वहीं डिजाइन में हुए बदलाव की झलक आज तक दिख रही है. ऐसा ही कुछ कंपनी 2027 में कर सकती है. (Photo: ITG)

iPhone 20
  • 5/7

iPhone 20 सीरीज भी कंपनी के लिए एक टर्निंग पॉइंट साबित हो सकता है. कंपनी बेजललेस डिस्प्ले दे सकती है. फोन का डिजाइन कुछ ऐसा हो सकता है, जो देखने में सिर्फ एक ग्लास का टुकड़ा लगेगा. इसके अलावा कंपनी अगले साल iPhone 18 को भी स्किप कर सकती है. (Photo: ITG)

iPhone 20
  • 6/7

यानी iPhone 18 और iPhone 19 शायद लॉन्च ही ना हो. iPhone 17 के बाद हमें सीधे iPhone 20 देखने को मिले. हालांकि, इन बदलाव को लेकर अभी ज्यादा जानकारी नहीं है, तो इसमें सिर्फ कयास मानना ही बेहतर होगा. (Photo: ITG)

iPhone 20
  • 7/7

वैसे कंपनी अपने फोल्डेबल डिवाइसेस पर भी काम कर रही है. संभव है कि iPhone 20 सीरीज के साथ हमें iPhone Fold भी 2027 में देखने को मिल जाए. Apple के पिटारे में क्या-क्या है, इसे जानने के लिए हमें अब 2027 के लॉन्च इवेंट का इंतजार करना होगा. (Photo: ITG)

Advertisement
Advertisement