scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Apple ने लॉन्च किया 6400 रुपये का मोबाइल स्टैंड, क्या है इसमें खास

Hikawa Phone Grip
  • 1/7

Apple ने एक नया प्रोडक्ट लॉन्च किया है. ये कोई स्मार्टफोन या मैकबुक नहीं है, बल्कि एक मोबाइल ग्रिप और स्टैंड है. कंपनी ने Bailey Hikawa का डिजाइन किया हुआ मोबाइल ग्रिप व स्टैंड लॉन्च किया है. (Photo: Apple)

Hikawa Phone Grip
  • 2/7

इस स्टैंड को कुछ इस तरह से डिजाइन किया गया है कि फोन को पकड़ने में कम मेहनत लगेगी. कंपनी ने बताया कि ये स्टैंड iPhone को होल्ड करने के कई तरीके देता है. साथ ही इसकी वजह से फोन को होल्ड रखने में कम मेहनत लगेगी. (Photo: Bailey Hikawa)

Hikawa Phone Grip
  • 3/7

कंपनी ने इस ग्रिप को दिव्यांग लोगों को ध्यान में रखकर तैयार किया है. ये ग्रिप MagSafe टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करती है, जिसकी वजह से ये किसी भी iPhone से चिपक सकती है. साथ ही इसे आसानी से रिमूव भी किया जा सकता है. (Photo: Bailey Hikawa)

Advertisement
Hikawa Phone Grip
  • 4/7

हाल में ही ऐपल ने iPhone Pocket को लॉन्च किया था. 150 डॉलर की इस पॉकेट को कंपनी iPhone रखने के लिए लॉन्च किया है. अब कंपनी ने डिजाइनर Bailey Hikawa के साथ मिलकर आईफोन के लिए ग्रिप और स्टैंड लॉन्च किया है. (Photo: Bailey Hikawa)

Hikawa Phone Grip
  • 5/7

ये ग्रिप iPhone से मैग्नेट की मदद से चिपक जाता है. Bailey Hikawa के डिजाइनर केस पॉपुलर हैं. कंपनी की मानें, तो इस प्रोडक्ट को डिजाइन करने से पहले लोगों के इंटरव्यू किए गए थे. (Photo: Apple)

Hikawa Phone Grip
  • 6/7

इस ग्रिप को कुछ ऐसे डिजाइन किया गया है कि यूजर को फोन पकड़ने के लिए कम मेहनत करनी होगी. ये प्रोडक्ट दो कलर ऑप्शन- Chartreuse और Crater में मिलेगा. Crater वर्जन को रिसाइकिल मैटेरियल के जरिए तैयार किया गया है. (Photo: Apple)

Hikawa Phone Grip
  • 7/7

Hikawa की अपनी वेबसाइट पर ये प्रोडक्ट कुछ अन्य कलर में उपलब्ध है. इसकी कीमत 69.95 डॉलर (लगभग 6199.85 रुपये) है. भारत में इसकी कीमत 6400 रुपये है. ध्यान रखें कि इस ग्रिप को इस्तेमाल करने के लिए आपके फोन में MagSafe होना चाहिए. (Photo: Apple)

Advertisement
Advertisement