scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

Realme डेज सेल: कंपनी अपने इन तीन स्मार्ट TV मॉडलों पर दे रही है बड़ी छूट

Realme Smart TV
  • 1/6

Realme ने एक बार फिर अपनी वेबसाइट पर रियलमी डेज सेल की शुरुआत कर दी है. ये सेल 26 दिसंबर से शुरू हुई है और 31 दिसंबर तक जारी रहेगी. इस बार भी कंपनी अपने कुछ प्रोडक्ट्स पर डील्स और डिस्काउंट्स दे रही है. फिलहाल हम यहां आपको रियलमी के टीवी मॉडलों पर मिल रहे डिस्काउंट्स के बारे में बताने जा रहे हैं.

Realme Smart TV
  • 2/6

रियमली की सेल में Realme Smart Tv 32-इंच, 43-इंच और Smart TV SLED 4K 55-इंच पर 3,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है.

Realme Smart TV
  • 3/6

Realme Smart TV 80cm (32”) और Realme Smart TV 108cm (43”) की बात करें तो इन दोनों ही मॉडलों पर रियलमी की सेल के दौरान 1,000 रुपये की छूट दी जा रही है. ऐसे में इन्हें क्रमश: 13,999 रुपये और 22,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

Advertisement
Realme Smart TV
  • 4/6

ये दोनों टीवी मॉडल बेजल-लेस अल्ट्रा ब्राइट LED डिस्प्ले, क्रोमा बूस्ट पिक्चर इंजन, 24W क्वॉड स्टीरियो स्पीकर्स, बिल्ट-इन क्रोमकास्ट, गूगल असिस्टेंट सपोर्ट, 64-bit क्वॉड कोर प्रोसेसर, 1GB रैम और 8GB स्टोरेज जैसे फीचर्स के साथ आते हैं.

Realme Smart SLED TV
  • 5/6

इसी तरह Smart TV SLED 4K 55-इंच की बात करें तो इस पर सेल के दौरान 3,000 रुपये की बड़ी छूट दी जा रही है. ऐसे में ग्राहक इसे 39,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

Realme Smart SLED TV
  • 6/6

Realme Smart SLED TV के फीचर्स की बात करें तो ये एंड्रॉयड 9 पाई पर चलता है और इसमें 4K अल्ट्रा HD रिजोल्यूशन वाला सिनेमैटिक डिस्प्ले मिलता है.  साथ ही इसमें बिल्ट-इन क्रोमा बूस्ट पिक्चर इंजन, क्वॉड-कोर MediaTek प्रोसेसर, 16GB स्टोरेज, 24W क्वॉड स्टीरियो स्पीकर्स और डुअल बैंड Wi-Fi सपोर्ट मिलता है.

 

Advertisement
Advertisement