scorecardresearch
 

Samsung Galaxy S25 Edge की डिलीवरी शुरू, मिलता है 200MP का कैमरा, इतनी है कीमत

Samsung Galaxy S25 Edge Price: सैमसंग ने हाल में अपना नया स्मार्टफोन Galaxy S25 Edge लॉन्च किया है. ये हैंडसेट दमदार फीचर्स के साथ आता है. ये ब्रांड का सबसे पतला फोन है. इसमें आपको 200MP का कैमरा मिलता है. स्मार्टफोन Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर और 3,900mAh की बैटरी के साथ आता है. कंपनी ने इस फोन की डिलीवरी शुरू कर दी है.

Advertisement
X
Samsung Galaxy S25 Edge
Samsung Galaxy S25 Edge

Samsung Galaxy S25 Edge को कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में लॉन्च किया था. ये कंपनी की S-सीरीज का सबसे पतला फोन है. साउथ कोरियन ब्रांड ने Galaxy S25 Edge की अर्ली डिलीवरी शुरू कर दी है. ये डिलीवरी उन कंज्यूमर्स को मिल रही है, जिन्होंने फोन को प्री-बुक किया था. 

Advertisement

इस कदम की वजह से Galaxy S25 Edge को प्री-बुक करने वाले कंज्यूमर्स स्मार्टफोन को सेल से पहले खरीद पाएंगे. ये हैंडसेट सिर्फ 5.8mm मोटा है. फोन में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर और 200MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स. 

Galaxy S25 Edge का प्री-ऑर्डर बेनिफिट 

कंपनी ने Samsung Galaxy S25 Edge की अर्ली डिलीवरी का ऐलान इस हफ्ते मंगलवार को किया है. ऐसे कंज्यूमर्स जिन्होंने हैंडसेट को प्री-ऑर्डर किया है, उन्हें अर्ली डिलीवरी मिलेगी. सैमसंग इस हैंडसेट के लिए 30 मई तक प्री-ऑर्डर एक्सेप्ट करेगा.

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Edge First Impression: 200MP कैमरे वाले सबसे पतले फोन में कितना दम है?

प्री-ऑर्डर के तहत कंपनी 12 हजार रुपये का बेनिफिट दे रही है. दरअसल, हैंडसेट प्री-ऑर्डर करने पर कंपनी 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत पर 512GB स्टोरेज ऑफर कर रही है. कंज्यूमर्स इस फोन को EMI पर भी खरीद सकते हैं. 

Advertisement

कितनी है कीमत? 

Samsung Galaxy S25 Edge के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,09,999 रुपये है. वहीं 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को आप 1,21,999 रुपये में खरीद सकते हैं. ये स्मार्टफोन टाइटैनियम जेट ब्लैक और टाइटैनियम सिल्वर में आता है. 

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Edge लॉन्च के बाद कंपनी ले सकती है बड़ा फैसला, बंद होगा ये स्मार्टफोन?

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

Samsung Galaxy S25 Edge में 6.7-inch का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. इसमें Corning Gorilla Glass Ceramic 2 प्रोटेक्शन मिलता है. स्मार्टफोन Snapdragon 8 Elite पर काम करता है. फोन में 12GB RAM और 512GB स्टोरेज तक का ऑप्शन मिलता है. 

स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जो 200MP के प्राइमरी कैमरा के साथ आता है. इसमें 12MP का अल्ट्रा वॉइड एंगल लेंस मिलता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 12MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस 3900mAh की बैटरी के साथ आता है, जो 25W की चार्जिंग सपोर्ट करता है. इसमें वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement