Oppo Reno 7 Pro 5G की बिक्री आज रात से शुरू हो रही है. पिछले हफ्ते चीनी स्मार्टफोन मेकर Oppo ने भारत में Oppo Reno 7, Reno 7 Pro और Oppo Watch Free लॉन्च किया था.
Oppo Reno 7 Pro 12GB रैम वेरिएंट के साथ भी उपलब्ध होगा. इसकी बिक्री ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर आज आधी रात के 12am से शुरू होगी. इस स्मार्टफोन के साथ No Cost EMI का भी ऑफर दिया जाएगा.
Oppo Reno 7 Pro 5G के साथ 10% इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा. ऐक्सि बैंक, बैंक ऑफ बड़ोदा और स्टैंडर्ड चार्टर के कार्ड्स से खरीदारी पर ये डिस्काउंट दिया जाएगा.
इसके साथ Oppo Eno M32 इयरबड्स लेने पर डिस्काउंट मिलेगा. Oppo Reno 7 Pro 5G के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है. ये फोन ब्लैक और ब्लू कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा. फोन के पीछे लगा कैमरा मॉड्यूल ग्लो करता है जो काफी लोगों को पसंद आ सकता है.
Oppo Reno 7 Pro 5G के साथ अपग्रेड ऑफर भी दिया जा रहा है. इसके तहत पुराने स्मार्टफोन को अपग्रेड करके कस्टमर्स डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं. इतना ही नहीं, वेबसाइट से यूजर्स को कंपलीट डैमेज प्रोटेक्शन जैसी भी सुविधाएं ले सकेंगे.
Oppo Reno 7 Pro 5G में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले दी गई है. इसके साथ 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट है. इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 1200 Max चिपसेट दिया गया है.
Oppo Reno 7 Pro 5G में 12GB रैम और 256GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस है, जबकि 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है.
Oppo Reno 7 Pro 5G में 4500mAh की बैटरी दी गई है. इसके साथ 65W SuperVOOC फास्ट चार्ज सपोर्ट है. कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में यूएसबी टाइप सी पोर्ट सहित दूसरे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं.