scorecardresearch
 

Flipkart बिग बिलियन डेज सेल: 7,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदें Poco फोन्स

Flipkart की बिग बिलियन डेज सेल 3 अक्टूबर से सभी के लिए ओपन कर दी जाएगी. फिलहाल ये फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर्स के लिए ओपन है. इस सेल में ढेरों कंपनियों के स्मार्टफोन्स पर छूट दी जा रही है.

Advertisement
X
Poco C31
Poco C31
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Flipkart की बिग बिलियन डेज सेल 3 अक्टूबर से सभी के लिए ओपन कर दी जाएगी
  • फिलहाल ये फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर्स के लिए ओपन है

Flipkart की बिग बिलियन डेज सेल 3 अक्टूबर से सभी के लिए ओपन कर दी जाएगी. फिलहाल ये फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर्स के लिए ओपन है. इस सेल में ढेरों कंपनियों के स्मार्टफोन्स पर छूट दी जा रही है. इन कंपनियों में Poco का भी शामिल है. ग्राहक सेल के दौरान Poco X3 Pro, Poco M2 Pro, Poco F3 GT और Poco C31 जैसे फोन्स पर छूट का फायदा उठा सकते हैं. ये सेल 10 अक्टूबर तक जारी रहेगी.

फिलहाल फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर्स Poco X3 Pro को 2,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 16,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. इसकी कीमत में ग्राहकों को फोन का 6GB + 128GB वेरिएंट मिलेगा. वहीं, 8GB + 128GB वेरिएंट को ग्राहक 18,999 रुपये में खरीद सकते हैं. बैंक ऑफर्स के जरिए ग्राहक एडिशनल 2,000 रुपये का डिस्काउंट भी पा सकते हैं.

हाल ही में लॉन्च हुए Poco C31 की बात करें तो सेल के दौरान इसके सभी वेरिएंट्स पर 500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. यानी ग्राहक इसके 3GB + 32GB वेरिएंट को 7,999 रुपये में और 4GB + 64GB वेरिएंट को 8,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

Poco M2 Pro पर भी ग्राहकों को 2,000 रुपये का डिस्काउंट फ्लिपकार्ट सेल के दौरान दिया जा रहा है. ग्राहक इसके 4GB + 64GB वेरिएंट को 11,999 रुपये में, 6GB + 64GB वेरिएंट को 12,999 रुपये में और 6GB + 128GB वेरिएंट को 14,999 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं, बैंक ऑफर्स के जरिए ग्राहकों को 1,200 रुपये का भी डिस्काउंट मिलेगा.

Advertisement

Poco F3 GT की बात करें तो इस पर कंपनी डिस्काउंट तो नहीं दे रही है. लेकिन, बैंक ऑफर्स के जरिए ग्राहक इस पर 1,500 रुपये का डिस्काउंट पाया जा सकता है. इसी तरह Poco M3 को डिस्काउंट के बाद 9,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है. इसी तरह Poco M2 Reloaded को 1,000 रुपये की छूट के बाद 8,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है.

 

Advertisement
Advertisement