Vodafone Idea या Vi ने 109 रुपये के प्रीपेड प्लान को फिर से पेश किया है. इस प्लान को Vodafone और Idea के मर्जर के वक्त कम टाइम पीरियड के लिए लॉन्च किया गया था. अब Vi ने दोबारा इस प्लान को पेश किया है.
Vodafone Idea या Vi का 109 रुपये वाला प्रीपेड प्लान पूरे भारत के लिए पेश किया गया है. ये प्लान 1GB डेटा और 20 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल और 300 SMS की भी सुविधा मिलती है. इस डेवलपमेंट को सबसे पहले Only Tech ने नोट किया था.
Vodafone Idea या Vi के दूसरे प्लान्स भी हैं जो यूजर्स को काफी बेनिफिट्स देते हैं. इन प्लान्स में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल, डेटा और SMS के बेनिफिट्स मिलते हैं. यहां आपको ऐसे ही कुछ प्लान्स के बारे में बता रहे हैं.
Vi का 149 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
Vi के 149 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 3GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉल ऑफर किया जाता है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है. इस प्लान में भी यूजर्स को 300 SMS दिए जाते हैं. इस प्रीपेड प्लान को Vi ऐप से रिचार्ज करने पर 1GB एक्सट्रा डेटा मिलता है.
दूसरे बेनिफिट्स की बात करें तो इस प्लान में Vi movies and TV का ऐक्सेस दिया जाता है. Vi के डेटा प्लान्स भी आते हैं. डेटा प्लान 16 रुपये से स्टार्ट होता है. 16 रुपये के डेटा प्लान में 1GB डेटा 24 घंटे के लिए मिलता है.