scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Xiaomi का भारत में आज मेगा इवेंट, तीन नए स्मार्टफोन्स और एक स्मार्ट TV होगा लॉन्च

Mi Mega Launch Event
  • 1/6

Xiaomi आज एक मेगा लॉन्च इवेंट भारत में आयोजित करने जा रहा है. यहां कंपनी नए स्मार्टफोन्स और एक स्मार्ट TV लॉन्च करेगी. इस इवेंट में फ्लैगशिप Mi 11 Ultra स्मार्टफोन, Mi 11X सीरीज के फोन्स और एक Mi QLED TV 75 लॉन्च होगा. शाओमी नो इस इवेंट का नाम 'Into The Future' रखा है.

Mi Mega Launch Event
  • 2/6

शाओमी के इस डिजिटल इवेंट की शुरुआत दोपहर 12 बजे से होगी. इसकी लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी की वेबसाइट, यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया हैंडल्स पर की जाएगी. कंपनी ने Mi 11 Ultra स्मार्टफोन को पहले ही चीन में लॉन्च कर दिया है. वहीं, Mi 11X सीरीज के फोन्स शाओमी के रिसेंट फोन्स के रिब्रांडेड वर्जन हो सकते हैं. Mi QLED TV 75 को भी इस इेवेंट के दौरान लॉन्च किया जाएगा.

Mi Mega Launch Event
  • 3/6

Mi 11 Ultra की कीमत भारत में 70,000 रुपये से भी ज्यादा रखी जा सकती है. अगर ऐसा वाकई में होता है तो ये कंपनी का भारत में सबसे महंगा स्मार्टफोन होगा. इस स्मार्टफोन में कई खूबियां हैं. इस फोन के बैक में 1.1-इंच सेकेंडरी AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. ये रियर कैमरे के लिए व्यूफाइंडर के तौर पर काम करता है. साथ ही ये कॉल, नोटिफिकेशन और टाइम वगैरह भी दिखाता है. साथ ही इसमें स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर और 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है.

 

Advertisement
Mi Mega Launch Event
  • 4/6

Mi 11X सीरीज के तहत Mi 11X और Mi 11X Pro स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जाएंगे. एक टिप्स्टर ने हाल ही में दावा किया था कि भारत में Mi 11X की शुरुआती कीमत 29,990 रुपये और Mi 11X Pro की शुरुआती कीमत 36,990 रुपये रखी जाएगी. हालांकि, इनकी कीमत देश में इससे ज्यादा भी रखी जा सकती है. चर्चा है कि ये Redmi K40 और Redmi K40 Pro के रिब्रांडेड वर्जन होंगे.

Mi Mega Launch Event
  • 5/6

शाओमी ने ये कंफर्म किया है कि Mi 11X में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर मिलेगा. ये प्रोसेसर हाल ही में लॉन्च किए गए OnePlus 9R स्मार्टफोन में दिया गया था. वहीं, लीक्स में दवा किया गया है कि Mi 11X Pro क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ आएगा. उम्मीद है कि दोनों ही डिवाइसेज में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच FHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है.

Mi Mega Launch Event
  • 6/6

Mi QLED TV 75 भारत में लॉन्च होने वाला सबसे बड़ा Xiaomi TV होगा. इसमें बेजल लेस डिस्प्ले के साथ एक QLED 75-इंच स्क्रीन दी जाएगी. Mi QLED TV 75 में 4K रेजोल्यूशन, डॉल्बी विजन, HDR10+, HDR 10 और HLG सपोर्ट दिए जाने की भी उम्मीद है.

Advertisement
Advertisement