scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

सस्ते में मिल रहा Samsung का मुड़ने वाला फोन, बचा सकते हैं 40 हजार से ज्यादा

Samsung Galaxy Z Flip 6
  • 1/7

एक फ्लिप फोन खरीदना चाहते हैं, लेकिन बजट कम है? ऐसे में आप Samsung Galaxy Z Flip 6 पर मिल रहे ऑफर को एक्सप्लोर कर सकते हैं. ये स्मार्टफोन दमदार फीचर्स के साथ आता है. इस वक्त फोन पर कई हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. (Photo: ITG)

Samsung Galaxy Z Flip 6
  • 2/7

पिछले साल लॉन्च हुआ Samsung Galaxy Z Flip 6 इस वक्त Flipkart पर डिस्काउंट के साथ 70,980 रुपये में लिस्ट है. इस कीमत पर आपको फोन का 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट मिल रहा है. कंपनी ने इस फोन को 1,09,999 रुपये में लॉन्च किया था. (Photo: ITG)

Samsung Galaxy Z Flip 6
  • 3/7

यानी आप स्मार्टफोन पर लगभग 40 हजार रुपये का फ्लैट डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं. इतना ही नहीं इस फोन पर बैंक ऑफर और दूसरे बेनिफिट्स भी मिल रहे हैं. स्मार्टफोन पर 4000 रुपये तक का डिस्काउंट विभिन्न क्रेडिट कार्ड के जरिए मिलेगा. (Photo: Samsung)

Advertisement
Samsung Galaxy Z Flip 6
  • 4/7

आप Samsung Galaxy Z Flip 6 पर एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा उठा सकते हैं. आप चाहें, तो EMI पर भी फोन खरीद सकते हैं. ये फोन 2,496 रुपये प्रति माह की EMI पर मिलेगा. इन सभी ऑफर्स के साथ ये स्मार्टफोन अच्छा विकल्प बन जाता है. (Photo: Samsung)

Samsung Galaxy Z Flip 6
  • 5/7

Samsung Galaxy Z Flip 6 डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है. इसमें 6.7-inch का LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. वहीं 3.4-inch का Super AMOLED कवर डिस्प्ले मिलता है. (Photo: Samsung)

Samsung Galaxy Z Flip 6
  • 6/7

स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें आपको कई रैम और स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन का विकल्प मिल जाएगा. पिछले साल ये फोन Android 14 पर बेस्ड OneUI 6.1 के साथ लॉन्च हुआ था, जिसे 7 साल तक अपडेट मिलेगा. (Photo: Samsung)

Samsung Galaxy Z Flip 6
  • 7/7

ऑप्टिक्स की बात करें, तो फोन में 50MP का मेन लेंस और 12MP के अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 10MP का सेल्फी कैमरा दिया है. फोन 4000mAh की बैटरी के साथ आता है, जो 25W की वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है. (Photo: Samsung)

Advertisement
Advertisement