Samsung के फ्लैगशिप फोन पर दमदार ऑफर मिल रहा है. इस ऑफर का फायदा उठाकर आप सैमसंग के फोन को आधी कीमत पर खरीद सकते हैं. हम बात कर रहे हैं Samsung Galaxy S24 5G की, जो पिछले साल की शुरुआत में लॉन्च हुआ था. (Photo: ITG)
ये फोन लगभग आधी कीमत पर आपको मिल जाएगा. Samsung Galaxy S24 5G को कंपनी ने 74,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था. फिलहाल ये फोन Flipkart पर 39,999 रुपये की कीमत पर लिस्ट है. यानी आप इसे 40 हजार रुपये से कम में खरीद पाएंगे. (Photo: ITG)
39,999 रुपये की कीमत पर आपको 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा. इस पर आपको बैंक डिस्काउंट भी मिलेगा. विभिन्न बैंक कार्ड्स पर आपको 4000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. इसका फायदा उठाकर आप फोन को 35,999 रुपये में खरीद पाएंगे. (Photo: ITG)
Samsung Galaxy S24 5G में 6.2-inch का Full HD+ Super AMOLED डिस्प्ले मिलता है. स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें Galaxy AI का सपोर्ट मिलेगा. (Photo: ITG)
स्मार्टफोन 128GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन में मिलेगा. फोन में 50MP के प्राइमरी कैमरा वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. सेकेंडरी कैमरा 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 10MP का टेलीफोटो लेंस मिलेगा. (Photo: ITG)
वहीं फ्रंट में कंपनी ने 12MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन 4000mAh की बैटरी के साथ आता है. फोन 25W की वायर्ड चार्जिंग और 15W की वायरलेस चार्जिंग के साथ आता है. इसमें 4.5W की रिवर्स वायरलेस चार्जिंग मिलती है. (Photo: ITG)