गूगल और ट्विटर ने सर्च रिजल्ट्स को लेकर बड़ी साझेदारी की है. इसके तहत अब कोई भी की-वर्ड या टर्म सर्च करने पर यूजर को रीयल टाइम ट्वीट रिजल्ट्स भी दिखेंगे.
इस बाबत दोनों कंपनियों ने साझीदारी की घोषणा की है. इसका अर्थ यह हुआ कि अगर यूजर गूगल पर 'टीम इंडिया' सर्च करता है तो सर्च रिजल्ट्स में उसे वो ट्वीट भी नजर आएंगे जिनमें 'टीम इंडिया' लिखा होगा. इससे पहले दोनों कंपनियों के बीच इस संबंध में साझीदारी थी जो 2011 में खत्म हो गई थी.
ट्विटर के उपाध्यक्ष जाना मेसेरश्मित ने मंगलवार को कहा, 'हम गूगल के खोज नतीजों पर ट्विटर की अनूठी और वास्तविक समय पर आधारित सामग्री लाने के लिए गूगल के साथ गठबंधन को लेकर उत्साहित हैं.'
-इनपुट भाषा से