सरकार ने शुक्रवार को बताया कि अपनी प्रभावी स्थिति का कथित तौर पर दुरुपयोग करने की शिकायत के संबंध में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने गूगल के खिलाफ चार मामलों की जांच का आदेश दिया है.
लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कंपनी मामलों के मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि सीसीआई को दो मामलों में संयुक्त जांच रिपोर्ट प्राप्त हो गयी है. उन्होंने कहा कि सीसीआई ने चारों शिकायतों के संबंध में अपने महानिदेशक को प्रतिस्पर्धा अधिनियम के प्रावधानों के तहत जांच करने का निर्देश दिया था.
मंत्री ने बताया कि कोनसिम इंफा प्राइवेट लिमिटेड और कंज्यूमर यूनिटी एंड ट्रस्ट सोसाइटी के संबंध में सीसीआई के महानिदेशक ने संयुक्त जांच रिपोर्ट पेश कर दी है.
इनपुट: भाषा